ICC टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग: रोहित शर्मा को हुआ फायदा, दिनेश कार्तिक टॉप 100 में पहुंचे

भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच हुई टी20 त्रिकोणीय निदाहास ट्रॉफी के बाद आईसीसी ने टी20 के बल्लेबाजों की हालिया रैंकिंग जारी कर दी है। न्यूजीलैंड के कॉलिन मुनरो पहले स्थान पर बरकरार हैं, लेकिन भारत की तरफ से टॉप 10 में अब सिर्फ विराट कोहली ही मौजूद हैं। त्रिकोणीय सीरीज में नहीं खेलने के कारण विराट कोहली को दो स्थान का नुकसान हुआ है और वह अब आठवें स्थान पर हैं। केएल राहुल को 4 स्थान का नुकसान हुआ है और वह आठवें से 12वें स्थान पर पहुंच गए हैं। राहुल के टॉप 10 से बाहर होने के कारण ज़िम्बाब्वे के हैमिलटन मासाकाद्ज़ा 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं। टॉप 10 के बाहर भारत की तरफ से रोहित शर्मा चार स्थान के फायदे से 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्हें लगातार दो मैचों में अर्धशतक लगाने का फायदा हुआ। इसके अलावा शुरूआती दो मैचों में अर्धशतक लगाने वाले शिखर धवन 11 स्थान के फायदे से 17वें, मनीष पांडे 16 स्थान के फायदे से 34वें, सुरेश रैना 42वें और फाइनल मैच में आखिरी गेंद पर छक्का मारकर टीम को जीत दिलाने वाले दिनेश कार्तिक 31 स्थान के जबरदस्त फायदे से अपने करियर में सर्वश्रेष्ठ 95वें स्थान पर पहुंच गए हैं। त्रिकोणीय सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले श्रीलंका के कुसल परेरा 20 स्थान के फायदे से 20वें और कुसल मेंडिस 27 स्थान के फायदे से 48वें स्थान पर हैं। थिसारा परेरा 44वें, दनुश्का गुनातिलका 64वें और दसून शनाका 85वें स्थान पर हैं। बांग्लादेश की तरफ से सीरीज में शानदार बल्लेबाजी करने वाले मुशफिकुर रहीम टॉप 50 में आ गये हैं और फ़िलहाल 47वें स्थान पर हैं। बांग्लादेश की तरफ से फाइनल में भारत के खिलाफ 77 रनों की शानदार पारी खेलने वाले सब्बीर रहमान 18वें, सौम्य सरकार 31वें, तमीम इक़बाल 40वें, महमुदुल्लाह 42वें, शाकिब अल हसन 45वें और लिटन दास 101वें स्थान पर हैं। टॉप 10 बल्लेबाज:

स्थान नाम देश रेटिंग
1 कॉलिन मुनरो न्यूजीलैंड 801
2 ग्लेन मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया 799
3 बाबर आज़म पाकिस्तान 786
4 आरोन फिंच ऑस्ट्रेलिया 763
5 मार्टिन गप्टिल न्यूजीलैंड 747
6 एविन लेविस वेस्टइंडीज 734
7 एलेक्स हेल्स इंग्लैंड 679
8 विराट कोहली भारत 670
9 मोहम्मद शहज़ाद अफ़ग़ानिस्तान 653
10 हैमिलटन मासाकाद्ज़ा ज़िम्बाब्वे 648