ICC टी20 रैंकिंग: गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह और आर अश्विन टॉप पांच में शामिल

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टी20 सीरीज के बाद आईसीसी ने गेंदबाजों की ताज़ा रैंकिंग जारी कर दी है। वेस्टइंडीज के स्पिनर सैमुएल बद्री अभी भी टॉप पर मौजूद हैं। भारत के जसप्रीत बुमराह को एक स्थान का नुकसान हुआ है और अब वो तीसरे स्थान पर हैं। वहीँ रविचन्द्रन अश्विन तीन स्थान के फायदे से चौथे स्थान पर पहुँच गए हैं। जसप्रीत बुमराह ने दो मैचों में चार विकेट लिए लेकिन फिर भी उन्हें एक स्थान गंवाना पड़ा। उनकी जगह अब दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर दूसरे स्थान पर पहुँच गए हैं। रविचन्द्रन अश्विन ने पहले टी20 में कोई विकेट नहीं लिया, लेकिन दूसरे टी20 में उन्होंने दो विकेट लिए और रैंकिंग में सातवें से टॉप 5 में पहुँच गए हैं। सुनील नारेन ने सीरीज में कोई विकेट नहीं लिया और वो चौथे से सातवें स्थान पर पहुँच गए हैं। शाहिद अफरीदी पांचवें स्थान पर मौजूद हैं। टॉप 10 के बाहर वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो को पञ्च स्थान का फायदा हुआ और वो 33वें स्थान पर हैं। इसके अलावा वेस्टइंडीज से 56वें स्थान पर आंद्रे रसेल, 57वें स्थान पर मार्लन सैमुएल्स और काइरन पोलार्ड सात स्थान के फायदे से 96वें स्थान पर पहुँच गए हैं। भारत से रविन्द्र जडेजा 21वें, आशीष नेहरा 27वें, युवराज सिंह 66वें, भुवनेश्वर कुमार 19 स्थान के फायदे से 67वें, अक्षर पटेल 86वें और हार्दिक पांड्या 98वें स्थान पर मौजूद हैं। अमित मिश्रा ने रैंकिंग में वापसी की और अभी 104वें स्थान पर हैं। मोहम्मद शमी 157वें स्थान पर मौजूद हैं। भारतीय टीम को अभी कई महीनों तक टी20 नहीं खेलना है और ऐसे में बुमराह और अश्विन दोनों को इंग्लैंड के खिलाफ जनवरी-फरवरी 2017 में होने वाले तीन मैचों की टी20 सीरीज में अपनी रैंकिंग को सुधारने का मौका मिलेगा।

टॉप 10 गेंदबाज:
रैंक गेंदबाज देश प्वाइंट्स
1 सैमुएल बद्री वेस्टइंडीज 743
2 इमरान ताहिर दक्षिण अफ्रीका 740
3 जसप्रीत बुमराह भारत 735
4 रविचन्द्रन अश्विन भारत 684
5 शाहिद अफरीदी पाकिस्तान 674
6 काइल एबोट दक्षिण अफ्रीका 671
7 सुनील नारेन वेस्टइंडीज़ 668
8 एडम मिल्न न्यूज़ीलैंड 655
9 जेम्स फॉकनर ऑस्ट्रेलिया 641
10 मोहम्मद नबी अफग़ानिस्तान 638