ICC टी20 गेंदबाजी रैंकिंग: युजवेंद्र चहल टॉप भारतीय गेंदबाज, कुलदीप यादव को जबरदस्त फायदा

आयरलैंड-भारत के बीच हुई दो मैचों की सीरीज, इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए एकमात्र टी20, इंग्लैंड-भारत के बीच हुई तीन मैचों की सीरीज और ज़िम्बाब्वे में हुई टी20 त्रिकोणीय सीरीज के बाद आईसीसी ने हालिया टी20 गेंदबाजी रैंकिंग जारी कर दी है। भारत की तरफ से युजवेंद्र चहल टॉप गेंदबाज हैं, लेकिन उन्हें एक स्थान का नुकसान हुआ और वह अभी चौथे स्थान पर हैं। चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे जसप्रीत बुमराह को 12 स्थान का नुकसान हुआ है और वह अब टॉप 20 के बाहर 22वें स्थान पर हैं। अफगानिस्तान के राशिद खान अभी भी टॉप पर हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के एंड्रू टाई ने सभी को चौंकाते हुए 41 स्थानों की जबरदस्त छलांग लगाई और सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं। टॉप 10 में शादाब खान दूसरे, इश सोढ़ी एक स्थान के फायदे से तीसरे, सैमुएल बद्री पांचवें, मिचेल सैंटनर छठे, इमरान ताहिर एक स्थान के नुकसान से आठवें, आदिल राशिद चार स्थान के फायदे से नौवें और मोहम्मद नबी दो स्थान के नुकसान से 10वें स्थान पर हैं। टॉप 10 में से इमाद वसीम 17 स्थान के नुकसान से 26वें और मुस्ताफिजुर रहमान दो स्थान के नुकसान से 12वें स्थान पर पहुंच गए हैं। चहल और बुमराह के बाद भारत की तरफ से टॉप 100 में भुवनेश्वर कुमार 24वें, हार्दिक पांड्या 5 स्थान के फायदे से 29वें, कुलदीप यादव 41 स्थान के फायदे से 34वें, शार्दुल ठाकुर 95वें और सुरेश रैना 99वें स्थान पर हैं। इंग्लैंड की तरफ से आदिल राशिद के बाद लियाम प्लंकेट 14 स्थान के फायदे से 11वें, डेविड विली 12 स्थान के फायदे से 15वें, क्रिस जॉर्डन दो स्थान के नुकसान से 17वें, मोइन अली 59वें और बेन स्टोक्स 80वें स्थान पर हैं। पाकिस्तान की तरफ से शादाब खान के बाद मोहम्मद आमिर 6 स्थान के फायदे से 12वें, हसन अली 31वें, मोहम्मद नज़ाव 32वें, फहीम अशरफ 21 स्थान के फायदे से 33वें, मोहम्मद हफीज 81वें, उस्मान खान 82वें और शोएब मलिक 93वें स्थान पर हैं। एंड्रू टाई के बाद ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बिली स्टैनलेक 60 स्थान के फायदे से 19वें, ग्लेन मैक्सवेल 43वें, एश्टन एगर 39 स्थान के फायदे से 45वें, मार्कस स्टोइनिस 70वें, झाई रिचर्डसन 73वें और केन रिचर्डसन 89वें स्थान पर हैं। ज़िम्बाब्वे की तरफ से ग्रीम क्रीमर 28वें, टेंडाई चिसोरो 39वें, डोनाल्ड तिरिपानो 73वें, क्रिस एम्पोफु 87वें, टेंडई चटारा 91वें, ब्लेसिंग मुज़राबानी 96वें और चामू चिभाभा 100वें स्थान पर हैं। ऑलराउंडरों की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है और ग्लेन मैक्सवेल टॉप पर बने हुए हैं। मोहम्मद नबी दूसरे और शाकिब अल हसन तीसरे स्थान पर बरकरार हैं। दक्षिण अफ्रीका के जेपी डुमिनी चौथे और वेस्टइंडीज के मार्लन सैमुएल्स पांचवें स्थान पर हैं। आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग छठे, श्रीलंका के थिसारा परेरा सातवें, बांग्लादेश के महमुदुल्लाह आठवें, स्कॉटलैंड के रिची बेरिंगटन नौवें और अफगानिस्तान के समीउल्लाह शेनवारी 10वें स्थान पर कायम हैं। टॉप 10 गेंदबाज:

स्थान नाम देश रेटिंग
1 राशिद खान अफ़ग़ानिस्तान 813
2 शादाब खान पाकिस्तान 723
3 इश सोढ़ी न्यूजीलैंड 700
4 युजवेंद्र चहल भारत 685
5 सैमुअल बद्री वेस्टइंडीज 674
6 मिचेल सैंटनर न्यूजीलैंड 665
7 एंड्रू टाई ऑस्ट्रेलिया 658
8 इमरान ताहिर दक्षिण अफ्रीका 650
9 आदिल राशिद इंग्लैंड 639
10 मोहम्मद नबी अफगानिस्तान 638
Edited by Staff Editor