ICC टी20 गेंदबाजी रैंकिंग: भुवनेश्वर कुमार को जबरदस्त फायदा, राशिद खान टॉप पर पहुंचे

दक्षिण अफ्रीका-भारत के बीच हुई तीन मैचों की सीरीज, बांग्लादेश-श्रीलंका के बीच हुई दो मैचों की सीरीज, अफ़ग़ानिस्तान-ज़िम्बाब्वे के बीच हुई दो मैचों की सीरीज और ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड एवं इंग्लैंड के बीच हुई टी20 त्रिकोणीय सीरीज के बाद हालिया आईसीसी टी20 गेंदबाजी रैंकिंग जारी कर दी गई है। बल्लेबाजी की तरह गेंदबाजी के टॉप 10 में भी काफी बदलाव हुए हैं। राशिद खान एक स्थान के फायदे से पहले और इश सोढ़ी एक स्थान के फायदे से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। सैमुएल बद्री दो स्थान के फायदे से तीसरे, इमाद वसीम तीन स्थान के फायदे से चौथे, मुस्ताफिज़ुर रहमान एक स्थान के फायदे से सातवें और सुनील नारेन दो स्थान के फायदे से नौवें स्थान पर हैं। जसप्रीत बुमराह एक स्थान के नुकसान से पांचवें, मिचेल सैंटनर पांच स्थान के फायदे से छठे, इमरान ताहिर तीन स्थान के नुकसान से आठवें और शाकिब-अल-हसन एक स्थान के नुकसान से 1वें स्थान पर हैं। टॉप 10 के बाहर भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार 20 स्थान के जबरदस्त फायदे से 12वें, युजवेंद्र चहल दो स्थान स्थान के फायदे से 14वें, हार्दिक पांड्या 28वें, कुलदीप यादव 60वें, अक्षर पटेल 68वें, जयदेव उनादकट 78वें और सुरेश रैना 92वें स्थान पर हैं। इसके अलावा इंग्लैंड के आदिल राशिद आठ स्थान के फायदे से 15वें और क्रिस जॉर्डन दो स्थान के नुकसान से 17वें स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के जेम्स फॉकनर 9 स्थान के नुकसान से 18वें और एंड्रू टाई 53 स्थान के जबरदस्त फायदे से 49वें स्थान पर हैं। ऑलराउंडरों की रैंकिंग में ग्लेन मैक्सवेल नए नंबर एक हैं और उन्होंने शाकिब-अल-हसन को दूसरे स्थान पर खिसका दिया है। भारत की तरफ से एक भी ऑलराउंडर टॉप 10 में मौजूद नहीं हैं। टॉप 10 गेंदबाज:

स्थान नाम देश रेटिंग
1 राशिद खान अफ़ग़ानिस्तान 759
2 इश सोढ़ी न्यूजीलैंड 700
3 सैमुअल बद्री वेस्टइंडीज 691
4 इमाद वसीम पाकिस्तान 677
5 जसप्रीत बुमराह भारत 674
6 मिचेल सैंटनर न्यूजीलैंड 665
7 मुस्ताफिजुर रहमान बांग्लादेश 656
8 इमरान ताहिर दक्षिण अफ्रीका 650
9 सुनील नारेन वेस्टइंडीज 636
10 शाकिब अल हसन बांग्लादेश 635