ICC टी20 रैंकिंग: बल्लेबाजों में कॉलिन मुनरो और गेंदबाजों में इश सोढ़ी टॉप पर, टीम रैंकिंग में न्यूजीलैंड पहले स्थान पर

न्यूज़ीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच हुई तीन मैचों की टी20 सीरीज के बाद आईसीसी ने हालिया टी20 रैंकिंग जारी कर दी है। न्यूज़ीलैंड ने तीन मैचों की सीरीज में वेस्टइंडीज को 2-0 से हराया और टीम रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच गए। न्यूजीलैंड की टीम सीरीज से पहले 120 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर थी और सीरीज में जीत के बाद उन्हें 6 अंक मिले और उन्होंने भारत और पाकिस्तान को पीछे छोड़ दिया। वेस्टइंडीज को सीरीज हारने के कारण पांच अंकों का नुकसान हुआ और वो पांचवें स्थान पर हैं। बल्लेबाजों की रैंकिंग में सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले कॉलिन मुनरो 11 स्थान के जबरदस्त फायदे से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं।गेंदबाजी रैंकिंग में बड़ा बदलाव हुआ है और इश सोढ़ी 9 स्थान के फायदे से पहले स्थान पर पहुँच गए हैं। 2009 और 2010 में न्यूजीलैंड की तरफ से ब्रेंडन मैकलम और डेनियल विटोरी एक ही समय में बल्लेबाजी और गेंदबाजी में टॉप पर थे और अब मुनरो एवं सोढ़ी ने इस रिकॉर्ड को अपने नाम किया। कॉलिन मुनरो के टॉप पर आने से आरोन फिंच दूसरे स्थान पर चले गए हैं। एविन लेविस को दो स्थान का नुकसान और वो अब चौथे स्थान पर हैं। केन विलियमसन दो स्थान के नुकसान से सातवें और मार्टिन गप्टिल एक स्थान के नुकसान से 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं। मुनरो के टॉप पर आने से केएल राहुल, एलेक्स हेल्स, हाशिम अमला और जो रूट को एक-एक स्थान का नुकसान हुआ है। भारत की तरफ से विराट कोहली तीसरे और केएल राहुल पांचवें स्थान पर हैं। टॉप 10 के बाहर क्रिस गेल को चार स्थान का नुकसान हुआ है और वो अब 27वें स्थान पर हैं। आंद्रे फ्लेचर 13 स्थान के फायदे 50वें स्थान पर पहुँच गए हैं। गेंदबाजी रैंकिंग में इश सोढ़ी के अलावा मिचेल सैंटनर ने भी लंबी छलांग लगाई और 6 स्थान के फायदे से पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। टॉप 10 में इमाद वसीम, राशिद खान, जसप्रीत बुमराह, इमरान ताहिर, मुस्ताफिज़ुर रहमान, शाकिब अल हसन और जेम्स फॉकनर को एक-एक एवं सैमुएल बद्री को दो स्थान का नुकसान हुआ है। टॉप 10 के बाहर ट्रेंट बोल्ट चार स्थान के फायदे से 13वें और टिम साउदी 11 स्थान के फायदे से 70वें स्थान पर पहुँच गए हैं। वेस्टइंडीज के कप्तान कार्लोस ब्रैथवेट 29वें स्थान पर हैं। इसे भी पढ़ें: ईसीसी रैंकिंग: टेस्ट, एकदिवसीय और टी20 अंतरराष्ट्रीय ऑलराउंडरों की रैंकिंग में शाकिब अल हसन टॉप पर मौजूद हैं और टॉप 10 में न्यूजीलैंड से एक भी खिलाड़ी शामिल नहीं है। वेस्टइंडीज की तरफ से मार्लन सैमुएल्स चौथे स्थान पर हैं। टॉप 10 बल्लेबाज:

रैंक बल्लेबाज देश रेटिंग
1 कॉलिन मुनरो न्यूजीलैंड 793
2 आरोन फिंच ऑस्ट्रेलिया 784
3 विराट कोहली भारत 776
4 एविन लेविस वेस्टइंडीज 734
5 केएल राहुल भारत 726
6 ग्लेन मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया 700
7 केन विलियमसन न्यूजीलैंड 695
8 एलेक्स हेल्स इंग्लैंड 690
9 जो रूट इंग्लैंड 683
10 हाशिम अमला दक्षिण अफ्रीका 683
टॉप 10 गेंदबाज:
रैंक गेंदबाज देश रेटिंग
1 इश सोढ़ी न्यूजीलैंड 726
2 इमाद वसीम पाकिस्तान 719
3 राशिद खान अफ़ग़ानिस्तान 717
4 जसप्रीत बुमराह भारत 702
5 मिचेल सैंटनर न्यूजीलैंड 695
6 सैमुअल बद्री वेस्टइंडीज 691
7 इमरान ताहिर दक्षिण अफ्रीका 691
8 मुस्ताफिजुर रहमान बांग्लादेश 667
9 शाकिब अल हसन बांग्लादेश 661
10 जेम्स फ़ॉकनर ऑस्ट्रेलिया 661