ICC टी20 रैंकिंग: इमाद वसीम टॉप 5 गेंदबाजों में शामिल, बल्लेबाजों में विराट कोहली पहले स्थान पर मौजूद

पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज के बाद आईसीसी ने हालिया टी20 रैंकिंग जारी कर दी है। गौरतलब है कि अब अगला टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीधे जनवरी में खेला जाएगा, इसीलिए अभी जो रैंकिंग जारी की गई है वो अगले लगभग तीन महीनों तक ऐसी ही रहेगी। बल्लेबाजी रैंकिंग में जहाँ भारत के विराट कोहली अभी भी पहले स्थान पर बरकारार हैं, वहीँ गेंदबाजी रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर नए नंबर 1 गेंदबाज है और उन्हें वेस्टइंडीज के सैमुएल बद्री के तीसरे स्थान पर जाने से फायदा हुआ। गेंदबाजी रैंकिंग में सबसे जबरदस्त फायदा पाकिस्तान के इमाद वसीम को हुआ है जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों में 9 विकेट लिए, जिसमें एक पारी में 5 विकेट भी शामिल है। इमाद अब 37वें स्थान से सीधे चौथे स्थान पर पहुँच चुके हैं और उन्हें 33 स्थानों का फायदा हुआ है।सैमुएल बद्री पहले से तीसरे स्थान पर आ गए हैं और उनके इस नुकसान का ताहिर के अलावा भारत के जसप्रीत बुमराह को भी फायदा हुआ है और वो दूसरे स्थान पर पहुँच चुके हैं। इमाद वसीम के चौथे स्थान पर आने से अश्विन पांचवें स्थान पर पहुँच गए हैं। टॉप 10 गेंदबाजों में इसके अलावा क्रमशः जेम्स फॉकनर, काइल एबोट, एडम मिल्न, सुनील नारेन और मोहम्मद नबी मौजूद हैं। टॉप 10 से बाहर पाकिस्तान के सोहेल तनवीर को 19 स्थान का फायदा हुआ है और वो 36वें स्थान पर पहुँच चुके हैं। टॉप 20 में भारत से रविन्द्र जडेजा भी 20वें स्थान पर हैं। बल्लेबाजों की रैंकिंग में विराट कोहली के बाद भारत के टॉप बल्लेबाज रोहित शर्मा हैं जो 17वें स्थान पर हैं। पाकिस्तान-वेस्टइंडीज टी20 सीरीज के बाद टॉप 10 बल्लेबाजों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। टॉप 10 से बाहर जॉनसन चार्ल्स तीन स्थान के नुकसान से 26वें स्थान पर पहुँच चुके हैं। क्रिस गेल टॉप 10 से बाहर होकर 14वें और मार्लोन सैमुएल्स 21वें स्थान पर पहुँच गए हैं। सीरीज में एक अर्धशतक लगाने वाले ड्वेन ब्रावो 36वें स्थान पर पहुँच चुके हैं। पाकिस्तान से शोएब मलिक 10 स्थान के फायदे से 35वें स्थान पर पहुँच गए हैं। इसके अलावा बाबर आज़म 201 स्थान के जबरदस्त फायदे से 66वें और खालिद लतीफ़ 26 स्थान के फायदे से 94वें स्थान पर पहुँच चुके हैं। पाकिस्तान के टॉप बल्लेबाज हैं उमर अकमल हैं जो 22वें स्थान पर हैं। ऑलराउंडरों की रैंकिंग में ग्लेन मैक्सवेल अभी भी टॉप पर हैं। वेस्टइंडीज से ड्वेन ब्रावो पांचवें और मार्लोन सैमुएल्स छठे स्थान पर हैं। भारत से कोई भी खिलाड़ी टॉप 10 में मौजूद नहीं है। टॉप 10 बल्लेबाज:

Ad
रैंक बल्लेबाज़ देश प्वाइंट्स
1 विराट कोहली भारत 820
2 आरोन फ़िंच ऑस्ट्रेलिया 771
3 ग्लेन मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया 763
4 मार्टिन गप्टिल न्यूज़ीलैंड 754
5 फाफ़ डू प्लेसी दक्षिण अफ्रीका 741
6 केन विलियमसन न्यूज़ीलैंड 719
7 जो रूट इंग्लैंड 708
8 एलेक्स हेल्स इंग्लैंड 705
9 मोहम्मद शहज़ाद अफग़ानिस्तान 674
10 हैमिलटन मासाकाद्ज़ा ज़िम्बाब्वे 657

टॉप 10 गेंदबाज:

रैंक गेंदबाज देश प्वाइंट्स
1 इमरान ताहिर दक्षिण अफ्रीका 740
2 जसप्रीत बुमराह भारत 735
3 सैमुएल बद्री वेस्टइंडीज 723
4 इमाद वसीम पाकिस्तान 718
5 रविचन्द्रन अश्विन भारत 684
6 जेम्स फॉकनर ऑस्ट्रेलिया 672
7 काइल एबोट दक्षिण अफ्रीका 671
8 एडम मिल्न न्यूजीलैंड 655
9 सुनील नारेन वेस्टइंडीज़ 653
10 मोहम्मद नबी अफग़ानिस्तान 638
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications