ICC टी20 रैंकिंग: भारतीय टीम पांचवें स्थान पर बरकरार, विराट कोहली बल्लेबाजी में टॉप पर मौजूद

भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के बाद आईसीसी ने हालिया टी20 रैंकिंग जारी कर दी है। तीन मैचों की सीरीज का परिणाम 1-1 रहा और टीम रैंकिंग में भारतीय टीम को कोई फायदा नहीं हुआ। भारत अभी भी 116 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है, वहीं ऑस्ट्रेलिया एक अंक के फायदे से छठे स्थान पर पहुँच गई है। बल्लेबाजी रैंकिंग में विराट कोहली अभी भी टॉप पर बरकरार हैं लेकिन उन्हें 15 अंकों का नुकसान हुआ है। भारत की तरफ से इसके अलावा टॉप 20 में केएल राहुल मौजूद हैं और वो 20वें स्थान पर हैं। रोहित शर्मा चार स्थान के नुकसान से 25वें और सुरेश रैना पांच स्थान के नुकसान से अब 33वें स्थान पर हैं। महेंद्र सिंह धोनी 42वें और युवराज सिंह 52वें स्थान पर हैं। शिखर धवन 71वें स्थान पर हैं और मनीष पांडे टॉप 100 से बाहर हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से आरोन फिंच दूसरे, ग्लेन मैक्सवेल एक स्थान के नुकसान से छठे, डेविड वॉर्नर 18वें, ट्रैविस हेड 66वें और मोएसिस हेनरिक्स 93वें स्थान पर हैं। गेंदबाजी रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह दूसरे स्थान पर बरकरार हैं और पाकिस्तान के इमाद वसीम टॉप पर कायम हैं। रविचन्द्रन अश्विन पांच स्थान के नुकसान से 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं। आशीष नेहरा पांच स्थान के नुकसान से 30वें और रविन्द्र जडेजा 10 स्थान के नुकसान से 39वें स्थान पर पहुंच गए हैं। भुवनेश्वर कुमार 17 स्थान के फायदे से 32वें और युजवेंद्र चहल भी 17 स्थान के फायदे से 52वें स्थान पर आ गये हैं।हार्दिक पांड्या 76वें और अक्षर पटेल 83वें स्थान पर हैं। कुलदीप यादव 114वें स्थान पर हैं। ऑलराउंडरों की रैंकिंग में शाकिब अल हसन टॉप पर मौजूद हैं और भारत से कोई भी खिलाड़ी टॉप 10 में शामिल नहीं हैं। टीम रैंकिंग:

देश मैच रेटिंग
न्यूज़ीलैंड 13 125
पाकिस्तान 20 121
वेस्टइंडीज 20 120
इंग्लैंड 17 119
भारत 22 116
ऑस्ट्रेलिया 15 111
दक्षिण अफ्रीका 18 110
श्रीलंका 21 93
अफ़ग़ानिस्तान 25 86
बांग्लादेश 15 78
टॉप 10 बल्लेबाज:
रैंक बल्लेबाज देश रेटिंग
1 विराट कोहली भारत 811
2 आरोन फिंच ऑस्ट्रेलिया 784
3 एविन लेविस वेस्टइंडीज 780
4 केन विलियमसन न्यूजीलैंड 745
5 बाबर आज़म पाकिस्तान 713
6 ग्लेन मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया 700
7 एलेक्स हेल्स इंग्लैंड 690
8 जो रूट इंग्लैंड 683
9 मोहम्मद शहजाद अफ़ग़ानिस्तान 664
10 फाफ डू प्लेसी दक्षिण अफ्रीका 657
टॉप 10 गेंदबाज:
रैंक गेंदबाज देश रेटिंग
1 इमाद वसीम पाकिस्तान 742
2 जसप्रीत बुमराह भारत 729
3 इमरान ताहिर दक्षिण अफ्रीका 719
4 राशिद खान अफ़ग़ानिस्तान 717
5 मुस्ताफिजुर रहमान वेस्टइंडीज 695
6 सैमुअल बद्री बांग्लादेश 694
7 सुनील नारेन वेस्टइंडीज 676
8 जेम्स फ़ॉकनर ऑस्ट्रेलिया 661
9 शाकिब अल हसन बांग्लादेश 648
10 मोहम्मद नवीद यूएई 626