भारत और वेस्टइंडीज के बीच हुए दो टी20 मैचों की सीरीज के बाद आईसीसी ने ताज़ा टीम रैंकिंग जारी कर दी है। वेस्टइंडीज ने ये सीरीज 1-0 से अपने नाम की और इसके कारण रैंकिंग में उन्हें तीन अंकों का फायदा हुआ है। भारत को दो अंकों का नुकसान हुआ लेकिन अभी भी 126 अंकों के साथ टीम दूसरे स्थान पर कायम है। वेस्टइंडीज के 125 अंक है और वो तीसरे स्थान पर हैं। टीम रैंकिंग में टॉप पर न्यूजीलैंड की टीम बरक़रार है।
अभी ऑस्ट्रेलिया की टीम श्रीलंका के खिलाफ दो टी20, इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच एक टी20 और आयरलैंड-हांगकांग के बीच दो टी20 खेले जाएंगे। हालाँकि इन मैचों से टॉप तीन जगहों पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा और सभी टीमें अपने स्थान पर ही रहेंगी।
बल्लेबाजों की रैंकिंग में भारत के विराट कोहली अभी भी टॉप पर मौजूद हैं। हालाँकि इस सीरीज में वो सिर्फ 16 रन बना सके लेकिन अभी भी वो दूसरे स्थान पर मौजूद आरोन फिंच से 17 अंक आगे हैं। टॉप 10 में क्रिस गेल को एक स्थान का नुकसान हुआ है और अब वो नौवें पर पहुँच गए हैं। अफ़ग़ानिस्तान के मोहम्मद शहजाद आठवें स्थान पर हैं। टॉप 10 से बाहर सबसे ज्यादा फायदा भारत के केएल राहुल और वेस्टइंडीज के एविन लुईस को हुआ है।
पहले मैच में दोनों बल्लेबाजों ने शतक लगाया था और राहुल अब 67 स्थान के फायदे से 31वें स्थान पर पहुँच गए हैं। एविन लुईस 288 स्थान के जबरदस्त फायदे से सीधे 51वें स्थान पर पहुँच गए हैं। रोहित शर्मा भी टॉप 20 में आ गए हैं और फ़िलहाल पांच स्थान के फायदे से 17वें स्थान पर हैं। जॉनसन चार्ल्स 26 स्थान के फायदे से 23वें स्थान पर पहुँच गए हैं।
टॉप 50 में इसके अलावा भारत से 29वें स्थान पर सुरेश रैना, 44वें स्थान पर युवराज सिंह और 48वें स्थान पर महेंद्र सिंह धोनी मौजूद हैं। वेस्टइंडीज की तरफ से मार्लन सैमुएल्स 22वें, लेंडल सिमंस 34वें, ड्वेन ब्रावो 40वें और आंद्रे फ्लेचर 56वें स्थान पर हैं। काइरन पोलार्ड तीन स्थान के फायदे से 71वें स्थान पर पहुँच गए हैं। शिखर धवन 69वें और अजिंक्य रहाणे 100वें स्थान पर हैं।
टॉप 10 टीम: