ICC टी20 रैंकिंग: आयरलैंड को हराने के बाद भारतीय टीम दूसरे स्थान पर पहुंची

भारत ने आयरलैंड को दो मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 से हराया और आईसीसी टी20 टीम रैंकिंग में उन्हें एक स्थान का फायदा हुआ है। भारतीय टीम अब 123 अंकों के साथ ऑस्ट्रेलिया से ऊपर दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। पाकिस्तान की टीम 131 अंकों के साथ पहले स्थान पर अभी भी काबिज़ है। नीदरलैंड्स में खेली गई त्रिकोणीय सीरीज की विजेता टीम स्कॉटलैंड 62 अंकों के साथ 11वें स्थान, दूसरे स्थान पर रही नीदरलैंड्स 50 अंकों के साथ 14वें और तीसरे स्थान पर रही आयरलैंड 35 अंकों के साथ 17वें स्थान पर है। टी20 त्रिकोणीय सीरीज और स्कॉटलैंड-पाकिस्तान के बीच खेली गई दो मैचों की सीरीज के बाद खिलाड़ियों की रैंकिंग भी जारी की गई थी। बल्लेबाजों में पाकिस्तान के बाबर आज़म और गेंदबाजी में अफगानिस्तान के राशिद खान पहले स्थान पर कायम हैं और टॉप 10 में कोई बदलाव नहीं हुआ है। टॉप 10 के बाहर बल्लेबाजों में स्कॉटलैंड के काइल कोट्ज़र 31वें, रिची बेरिंगटन 32वें, जॉर्ज मुन्से 56वें, मैथ्यू क्रॉस 58वें और कैलम मैकलियोड 63वें स्थान पर हैं। नीदरलैंड्स के वेस्ली बरेसी 52वें और बेन कूपर 65वें स्थान पर हैं। आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग 27वें, गैरी विल्सन 48वें, विलियम पोर्टरफील्ड 57वें और केविन ओ'ब्रायन 67वें स्थान पर हैं। गेंदबाजों में स्कॉटलैंड के मार्क वॉट 20वें, एलिसडेयर इवांस 34वें, सफ्यान शरीफ 35वें, माइकल लीस्क 62वें और रिची बेरिंगटन 70वें स्थान पर हैं। नीदरलैंड्स के पॉल वैन मीकरेन 24वें, टिम वैन डर गुगटेन 28वें और पीटर सीलार 46वें स्थान पर हैं। आयरलैंड के जॉर्ज डॉकरेल 19वें, केविन ओ'ब्रायन 42वें, पॉल स्टर्लिंग 66वें और स्टुअर्ट थॉम्पसन 91वें स्थान पर हैं। बल्लेबाजों में पाकिस्तान के शोएब मलिक 30वें, अहमद शहज़ाद 37वें, सरफ़राज़ अहमद 38वें, फखर ज़मान 46वें, हुसैन तलत 64वें और मोहम्मद शहज़ाद 70वें स्थान पर हैं। गेंदबाजी में शादाब खान दूसरे, इमाद वसीम नौवें, मोहम्मद आमिर 18वें, हसन अली 29वें, मोहम्मद नवाज़ 41वें, फहीम अशरफ 54वें, मोहम्मद हफीज़ 72वें, शोएब मलिक 82वें और रुम्मान रईस 91वें स्थान पर हैं। ऑलराउंडरों की रैंकिंग में ग्लेन मैक्सवेल टॉप पर बने हुए हैं। मोहम्मद नबी दूसरे और शाकिब अल हसन तीसरे स्थान पर बरकरार हैं। दक्षिण अफ्रीका के जेपी डुमिनी चौथे और वेस्टइंडीज के मार्लन सैमुएल्स पांचवें स्थान पर हैं। आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग छठे, श्रीलंका के थिसारा परेरा सातवें, बांग्लादेश के महमुदुल्लाह आठवें, स्कॉटलैंड के रिची बेरिंगटन नौवें और अफगानिस्तान के समीउल्लाह शेनवारी 10वें स्थान पर हैं। टीम रैंकिंग

टीम मैच अंक रेटिंग
पाकिस्तान 26 3411 131
भारत 33 4065 123
ऑस्ट्रेलिया 16 1959 122
इंग्लैंड 18 2127 118
न्यूजीलैंड 22 2542 116
दक्षिण अफ्रीका 18 2058 114
वेस्टइंडीज 18 2048 114
अफगानिस्तान 25 2287 91
श्रीलंका 27 2287 85
बांग्लादेश 24 1686 70
स्कॉटलैंड 15 927 62
ज़िम्बाब्वे 15 865 58
यूएई 12 608 51
नीदरलैंड्स 12 598 50
हांगकांग 10 420 42
ओमान 7 270 39
आयरलैंड 16 564 35
नेपाल 4 105 26
टॉप 10 बल्लेबाज:
स्थान नाम देश रेटिंग
1 बाबर आज़म पाकिस्तान 846
2 कॉलिन मुनरो न्यूजीलैंड 801
3 ग्लेन मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया 799
4 आरोन फिंच ऑस्ट्रेलिया 763
5 एविन लेविस वेस्टइंडीज 753
6 मार्टिन गप्टिल न्यूजीलैंड 747
7 एलेक्स हेल्स इंग्लैंड 679
8 विराट कोहली भारत 670
9 मोहम्मद शहज़ाद अफ़ग़ानिस्तान 659
10 हैमिलटन मासाकाद्ज़ा ज़िम्बाब्वे 648
टॉप 10 गेंदबाज:
स्थान नाम देश रेटिंग
1 राशिद खान अफ़ग़ानिस्तान 813
2 शादाब खान पाकिस्तान 733
3 युजवेंद्र चहल भारत 706
4 इश सोढ़ी न्यूजीलैंड 700
5 सैमुअल बद्री वेस्टइंडीज 674
6 मिचेल सैंटनर न्यूजीलैंड 665
7 इमरान ताहिर दक्षिण अफ्रीका 650
8 मोहम्मद नबी अफगानिस्तान 638
9 इमाद वसीम पाकिस्तान 612
10 जसप्रीत बुमराह/मुस्ताफिजुर रहमान भारत/बांग्लादेश 609
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications