पाकिस्तान-श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका-बांग्लादेश टी20 सीरीज के बाद आईसीसी ने हालिया टी20 रैंकिंग जारी कर दी है। बल्लेबाजों में विराट कोहली पहले स्थान पर बरकरार हैं, वहीं गेंदबाजों में इमाद वसीम को पीछे छोड़कर जसप्रीत बुमराह नए नंबर एक गेंदबाज बन गए हैं। टीम रैंकिंग में श्रीलंका को 3-0 से हराने के बाद पाकिस्तान को तीन अंकों का फायदा हुआ है और अब वो 124 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। बांग्लादेश को 2-0 से हराने के बाद दक्षिण अफ्रीका को दो अंक मिले और अब वो ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़कर छठे स्थान पर पहुंच गए हैं।
बल्लेबाजों की रैंकिंग में विराट कोहली के अलावा टॉप 20 में भारत की तरफ से सिर्फ केएल राहुल (20वें) मौजूद हैं। हाशिम अमला पांच स्थान के फायदे से सातवें स्थान पर आ गये हैं और बाबर आज़म चार स्थान के नुकसान से नौवें स्थान पर खिसक गये हैं। टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज़ शतक लगाने वाले डेविड मिलर 16 स्थान के फायदे से 22वें, सौम्य सरकार 19 स्थान के फायदे से 28वें और शोएब मलिक तीन स्थान के फायदे से 26वें स्थान पर पहुँच गए हैं।
गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह पहले स्थान के साथ न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में उतरेंगे। उनके अलावा भारत की तरफ से सिर्फ रविचन्द्रन अश्विन (15वें) ही टॉप 20 में मौजूद हैं, लेकिन वो टीम का हिस्सा नहीं हैं। टॉप 10 में इमरान ताहिर और मुस्ताफिजुर रहमान को दो-दो स्थान का नुकसान हुआ है। टॉप 10 के बाहर दक्षिण अफ्रीका के आरोन फंगिसो 19 स्थान के फायदे से 47वें और पाकिस्तान के शादाब खान 21 स्थान के फायदे से 40वें, मोहम्मद आमिर 21 स्थान के फायदे से 49वें और हसन अली 10 स्थान के फायदे से 63वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
ऑलराउंडरों की रैंकिंग में शाकिब अल हसन पहले स्थान पर बरकरार हैं और जेपी डुमिनी तीन स्थान के फायदे से पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच कल से तीन मैचों की टी20 सीरीज शुरू होगी और भारत के पास दूसरे स्थान पर पहुंचने का मौका होगा, वहीं न्यूजीलैंड अपना पहला स्थान बरकरार रखना चाहेगी।
टीम रैंकिंग: