ICC टी20 रैंकिंग: जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी में दूसरे स्थान पर पहुंचे, कोहली बल्लेबाजी में टॉप पर मौजूद

भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच हुई तीन मैचों की टी20 सीरीज के बाद आईसीसी ने टी20 की रैंकिंग जारी कर दी है। टीम रैंकिंग में भारत को एक मैच हारने का नुकसान हुआ और अब वो 128 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। 132 अंकों के साथ न्यूजीलैंड टॉप पर मौजूद हैं। ज़िम्बाब्वे चार पॉइंट के फायदे से 62 पर पहुँच गई है लेकिन अभी भी वो 12वें स्थान पर ही हैं। बल्लेबाजों की रैंकिंग में भारत के विराट कोहली इस सीरीज में न खेलने के बावजूद टॉप पर बरकरार हैं। हालाँकि उनके अलावा टॉप 20 में कोई भी भारतीय बल्लेबाज मौजूद नही है। केदार जाधव को 181 स्थानों का फायदा हुआ है और अब वो 106वें पायदान पर हैं। मंदीप सिंह ने टॉप 100 में प्रवेश किया, वहीँ केएल राहुल 102वें स्थान पर हैं। मनीष पाण्डेय 152वें और अम्बाती रायडू 217वें स्थान पर हैं। ज़िम्बाब्वे से एल्टन चिगुम्बुरा और पीटर मूर को फायदा हुआ। गेंदबाजी रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह को 6 स्थान का फायदा हुआ और वो दूसरे पायदान पर पहुँच गए हैं। वेस्टइंडीज के सैमुएल बद्री टॉप पर मौजूद हैं। भारत से इसके अलावा टॉप 20 में रविचन्द्रन अश्विन, रविन्द्र जडेजा और आशीष नेहरा टॉप 20 में मौजूद हैं। दो मैचों में 6 विकेट लेने वाले बरिंदर सरान ने 225वें स्थान के साथ रैंकिंग में प्रवेश किया है। ज़िम्बाब्वे से नेविल मद्ज़िवा और तौराई मुज़राबानी को फायदा हुआ है।

Edited by Staff Editor