ICC टी20 रैंकिंग: इंग्लैंड को सीरीज जीत से बड़ा फायदा, क्रिस जॉर्डन टॉप 10 गेंदबाजों में शामिल 

Enter caption

वेस्टइंडीज़ और इंग्लैंड के बीच खेली गई तीन मैचों की टी20 सीरीज के बाद आईसीसी ने हालिया रैंकिंग जारी कर दी है। इंग्लैंड (121) को 3-0 से सीरीज जीतने के कारण तीन अंकों का फायदा हुआ और वह तीसरे स्थान पर पहुंच गए, वहीं विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज (98) तीन अंकों के नुकसान के साथ सातवें स्थान पर है। इंग्लैंड के खिलाड़ियों को भी रैंकिंग में काफी फायदा हुआ है।

बल्लेबाजी रैंकिंग में पाकिस्तान के बाबर आज़म पहले स्थान पर कायम हैं, वहीं टॉप 10 में वेस्टइंडीज के एविन लेविस तीन स्थान के नुकसान से आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं और इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स 10वें स्थान पर हैं। टॉप 10 के बाहर इंग्लैंड के जो रुट तीन स्थान के फायदे से 21वें, जॉनी बैर्स्टो 38 स्थान के फायदे से 55वें और सैम बिलिंग्स 56 स्थान के जबरदस्त फायदे से 84वें स्थान पर हैं। वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन 18 स्थान के फायदे से 79वें स्थान पर हैं।

गेंदबाजी रैंकिंग में अफगानिस्तान के राशिद खान पहले स्थान पर बरकरार हैं। इंग्लैंड के आदिल रशीद दो स्थान के फायदे से तीसरे और क्रिस जॉर्डन चार स्थान के फायदे से दसवें स्थान पर पहुंच गए हैं। टॉप 10 के बाहर इंग्लैंड के डेविड विली सात स्थान के फायदे से 11वें और वेस्टइंडीज़ के फैबियन एलन 33 स्थान के फायदे से 72वें और शेल्डन कॉटरेल 15 स्थान के फायदे से 79वें स्थान पर हैं।

ऑलराउंडरों में ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल पहले स्थान पर कायम हैं और टॉप 10 में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

टॉप 10 बल्लेबाज

1 बाबर आज़म पाकिस्तान 885

2 कॉलिन मुनरो न्यूजीलैंड 825

3 ग्लेन मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया 815

4 आरोन फिंच ऑस्ट्रेलिया 782

5 केएल राहुल भारत 726

6 हज़रतुल्लाह ज़ज़ाई अफगानिस्तान 718

7 डार्सी शॉर्ट ऑस्ट्रेलिया 715

8 एविन लुईस वेस्टइंडीज 707

9 फखर ज़मान पाकिस्तान 700

10 एलेक्स हेल्स इंग्लैंड 678

टॉप 10 गेंदबाज

1 राशिद खान अफ़ग़ानिस्तान 780

2 शादाब खान पाकिस्तान 720

3 आदिल राशिद इंग्लैंड 709

4 इमाद वसीम पाकिस्तान 705

5 कुलदीप यादव भारत 699

6 एडम ज़म्पा ऑस्ट्रेलिया 672

7 शाकिब अल हसन बांग्लादेश 658

8 इश सोढ़ी न्यूजीलैंड 657

9 फहीम अशरफ पाकिस्तान 655

10 क्रिस जॉर्डन इंग्लैंड 642

आईसीसी रैंकिंग की सभी हालिया जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

Quick Links