वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच हुई तीन मैचों की टी20 सीरीज के बाद आईसीसी ने हालिया टी20 रैंकिंग जारी कर दी है। सीरीज में 2-1 की जीत के कारण बांग्लादेश को टीम रैंकिंग में काफी फायदा हुआ है और अभी वो 77 अंकों के साथ दसवें स्थान पर हैं। विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज को सीरीज में हार के कारण आठ अंकों का नुकसान हुआ और अभी फ़िलहाल वो 106 अंकों के साथ सातवें स्थान पर हैं।
बल्लेबाजों के टॉप 10 में सिर्फ एक बदलाव हुआ है और वेस्टइंडीज के एविन लेविस चार स्थान के नुकसान से 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं और इस वजह से रोहित शर्मा दसवें स्थान पर आ गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के आरोन फिंच पहले स्थान पर बरकरार हैं और भारत की तरफ से केएल राहुल (तीसरे) टॉप बल्लेबाज हैं।
टॉप 10 के बाहर वेस्टइंडीज के मार्लन सैमुएल्स 26वें, क्रिस गेल 49वें, आंद्रे फ्लेचर 57वें और आंद्रे रसेल 26 स्थान के फायदे से 86वें स्थान पर हैं। बांग्लादेश की तरफ से सब्बीर रहमान 28वें, महमुदुल्लाह तीन स्थान के फायदे से 36वें, तमीम इक़बाल 6 स्थान के फायदे से 39वें, सौम्य सरकार 44वें, शाकिब अल हसन 8 स्थान के फायदे से 45वें, मुशफिकुर रहीम 48वें और लिटन दास 22 स्थान के फायदे से 71वें स्थान पर हैं।
गेंदबाजों के टॉप 10 में वेस्टइंडीज के सैमुएल बद्री दो स्थान के नुकसान से सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं और इस वजह से मिचेल सैंटनर और एंड्रू टाई को एक-एक स्थान का फायदा हुआ है। अफ़ग़ानिस्तान के राशिद खान पहले स्थान पर बरकरार हैं और भारत की तरफ से युजवेंद्र चहल (चौथे) टॉप गेंदबाज हैं।
टॉप 10 के बाहर वेस्टइंडीज़ की तरफ से सुनील नारेन 26वें, केसरिक विलियम्स 29वें, कार्लोस ब्रैथवेट 31वें, मार्लन सैमुएल्स 73वें, आंद्रे रसेल 84वें, एश्ली नर्स 21 स्थान के फायदे से 91वें और कीमो पॉल 95वें स्थान पर हैं। बांग्लादेश की तरफ से शाकिब अल हसन 11वें, मुस्ताफ़िज़ुर रहमान 16वें, रुबेल होसैन 43वें, महमुदुल्लाह 65वें और नजमुल इस्लाम 70वें स्थान पर हैं।
ऑलराउंडरों की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है और ग्लेन मैक्सवेल टॉप पर बने हुए हैं। मोहम्मद नबी दूसरे और शाकिब अल हसन तीसरे स्थान पर बरकरार हैं। दक्षिण अफ्रीका के जेपी डुमिनी चौथे और वेस्टइंडीज के मार्लन सैमुएल्स पांचवें स्थान पर हैं। आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग छठे, श्रीलंका के थिसारा परेरा सातवें, बांग्लादेश के महमुदुल्लाह आठवें, स्कॉटलैंड के रिची बेरिंगटन नौवें और अफगानिस्तान के समीउल्लाह शेनवारी 10वें स्थान पर कायम हैं।
टॉप 10 बल्लेबाज
1 आरोन फिंच ऑस्ट्रेलिया 891
2 फखर ज़मान पाकिस्तान 842
3 केएल राहुल भारत 812
4 कॉलिन मुनरो न्यूजीलैंड 801
5 बाबर आज़म पाकिस्तान 765
6 ग्लेन मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया 761
7 मार्टिन गप्टिल न्यूजीलैंड 747
8 एलेक्स हेल्स इंग्लैंड 710
9 डार्सी शॉर्ट ऑस्ट्रेलिया 690
10 रोहित शर्मा भारत 678
टॉप 10 गेंदबाज
1 राशिद खान अफ़ग़ानिस्तान 813
2 शादाब खान पाकिस्तान 723
3 इश सोढ़ी न्यूजीलैंड 700
4 युजवेंद्र चहल भारत 685
5 मिचेल सैंटनर न्यूजीलैंड 665
6 एंड्रू टाई ऑस्ट्रेलिया 658
7 सैमुअल बद्री वेस्टइंडीज 655
8 इमरान ताहिर दक्षिण अफ्रीका 650
9 आदिल राशिद इंग्लैंड 639
10 मोहम्मद नबी अफगानिस्तान 638