ICC टी20 टीम रैंकिंग: भारत को हुआ नुकसान, इंग्लैंड ने दूसरे स्थान पर कब्ज़ा किया

आईसीसी ने 1 मई को हुए वार्षिक बदलाव के बाद हालिया टी20 टीम रैंकिंग जारी कर दी है। भारतीय टीम को रैंकिंग में नुकसान हुआ है और वो अब दूसरे से चौथे स्थान पर खिसक गई है। बदलाव से पहले भारत के 124 अंक थे, लेकिन अब टीम 6 अंकों के घाटे से 118 पर पहुँच गई है। न्यूजीलैंड की टीम अभी भी पहले स्थान पर काबिज़ है, हालांकि उन्हें भी 2 अंकों का नुकसान हुआ। इंग्लैंड की टीम को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है और वो 7 अंकों के जबरदस्त फायदे से पांचवें से सीधे दूसरे स्थान पर पहुँच गई है। पाकिस्तान को भी 5 अंकों का फायदा हुआ है और वो 1 स्थान के फायदे से भारत से ऊपर तीसरे स्थान पर मौजूद है। दक्षिण अफ्रीका को भी भारत की तरह ही 6 अंकों का नुकसान हुआ है और वो तीसरे से पांचवें स्थान पर पहुँच गए हैं। विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज को 3 अंकों का नुकसान हुआ हैर वो सातवें स्थान पर खिसक गए हैं। इस वजह से ऑस्ट्रेलिया को एक स्थान का फायदा हुआ और वो छठे स्थान पर हैं। श्रीलंका को चार अंकों का नुकसान हुआ और वो अभी भी आठवें स्थान पर है। नौवें स्थान पर अफ़ग़ानिस्तान को 6, 10वें स्थान पर बांग्लादेश को 4 और 11वें स्थान पर स्कॉटलैंड को भी 4 अंकों का फायदा हुआ है। ज़िम्बाब्वे 12वें, यूएई एक स्थान के फायदे से 13वें, नीदरलैंड्स एक स्थान के नुकसान से 14वें, हांगकांग एक स्थान के फायदे से 15वें, पापुआ न्यू गिनी एक स्थान के नुकसान से 16वें, ओमान एक स्थान के फायदे से 17वें और आयरलैंड आश्चर्यजनक तरीके से 18वें स्थान पर मौजूद है। अभी के मुताबिक अगला वर्ल्ड टी20 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खेला जाएगा और उसमें मेजबान टीम सहित रैंकिंग में मौजूद टॉप 10 टीमें सीधे क्वालीफाई कर जाएंगी। 16 टीमों के इस टूर्नामेंट में बची हुई 6 टीमों का फैसला 2019 में खेले जाने वाले आईसीसी वर्ल्ड टी20 क्वालीफ़ायर से होगा। टॉप 10 टीम:

देश मैच रेटिंग
न्यूज़ीलैंड 13 125
इंग्लैंड 13 121
पाकिस्तान 20 121
भारत 18 118
दक्षिण अफ्रीका 15 111
ऑस्ट्रेलिया 13 110
वेस्टइंडीज 15 109
श्रीलंका 20 95
अफ़ग़ानिस्तान 22 90
बांग्लादेश 15 78
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications