ICC टी20 टीम रैंकिंग: वेस्टइंडीज एक स्थान के नुकसान से चौथे स्थान पर पहुंची, भारत दूसरे स्थान पर मौजूद

पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच हुए तीन टी20 मैच की सीरीज में पाकिस्तान ने विश्व चैंपियन को 3-0 से हराकर बड़ा झटका दिया। सीरीज से पहले विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज रैंकिंग में 125 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर थी लेकिन वाइटवॉश के कारण उन्हें 9 अंकों का नुकसान हुआ और अब वो 116 अंकों के साथ चौथे स्थान पर पहुँच चुके हैं। वेस्टइंडीज के चौथे स्थान पर जाने से दक्षिण अफ्रीका को एक स्थान का फायदा हुआ है और अब वो 119 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। न्यूजीलैंड की टीम अभी भी 132 अंकों के साथ टॉप पर मौजूद हैं, वहीँ 126 अंकों के साथ भारतीय टीम दूसरे स्थान पर हैं। पाकिस्तान की टीम को 3-0 की जीत से 6 अंकों का फायदा हुआ है लेकिन वो अभी भी 113 अंकों के सात सातवें स्थान पर ही हैं। हालांकि पाकिस्तान और इंग्लैंड के बराबर अंक हैं लेकिन दसम्लव के बाद की गणना में इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान से आगे है। ऑस्ट्रेलिया 114 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है। श्रीलंका की टीम सिर्फ 94 अंकों के साथ आठवें और अफ़ग़ानिस्तान 78 अंकों के साथ नौवें स्थान पर है। बांग्लादेश 74 अंकों के साथ 10वें स्थान पर है। अब अगला टी20 मुकाबला सीधे 3 जनवरी, 2017 को न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। अगले लगभग 3 महीनों तक कोई भी टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेला जाएगा, इसलिए रैंकिंग में बदलाव अब जनवरी में टॉप की टीम न्यूजीलैंड और 10वें नंबर की टीम बांग्लादेश के बीच होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के बाद ही होगा। जनवरी में इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच भी तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। भारत और इंग्लैंड के बीच भी तीन मैचों की टी20 सीरीज जनवरी-फरवरी में ही खेली जाएगी और इन तीनों सीरीज का रैंकिंग पर निश्चित तौर से बड़ा प्रभाव पड़ेगा। टॉप 10 टीम:

देश मैच रेटिंग
न्यूज़ीलैंड 20 132
भारत 26 126
दक्षिण अफ्रीका 23 119
वेस्टइंडीज 22 116
ऑस्ट्रेलिया 21 114
इंग्लैंड 22 113
पाकिस्तान 32 113
श्रीलंका 28 94
अफ़ग़ानिस्तान 22 78
बांग्लादेश 23 74