आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) शुरू होने से पहले प्रेस वार्ता में कुछ अनोखा होने जा रहा है। पुरुष टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार सभी टीमों के कप्तान एक साथ प्रेस वार्ता में आएँगे। हालांकि समय थोड़ा अलग-अलग हो सकता है लेकिन लगातार प्रेस वार्ता चलने वाली है।
मेलबर्न में शनिवार को सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, नामीबिया, नीदरलैंड्स, श्रीलंका और यूएई के कप्तान प्रेस वार्ता के लिए आएँगे। इन टीमों के कप्तान भारत के समय के मुताबिक सुबह 7 बजे प्रेस वार्ता करेंगे। इसके बाद 7 बजकर 30 मिनट से अन्य कप्तान प्रेस वार्ता करेंगे। इनमें बांग्लादेश, भारत, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, आयरलैंड, स्कॉटलैंड, वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे के कप्तान प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। आरोन फिंच अलग से भी आएँगे, उनका अकेले का समय भारतीय समय के अनुसार सुबह 8 बजकर 5 मिनट होगा।
टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ जब एक साथ हर टीम के कप्तान प्रेस वार्ता में आए हों। ऐसा पहली बार होने जा रहा है। खबरों के अनुसार दुनिया भर के क्रिकेट फैन्स प्री-टूर्नामेंट प्रेस कॉन्फ्रेंस को आईसीसी के फेसबुक पेज पर देख सकते हैं।
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सबसे पहले क्वालीफाइंग मुकाबले खेले जाएंगे। ये मुकाबले 16 अक्टूबर से शुरू होंगे। पहला मैच श्रीलंका और नामीबिया के बीच गिलॉन्ग में खेला जाएगा। इसी दिन दूसरा मैच यूएई और नीदरलैंड्स के बीच खेला जाना है। यहाँ से चार टीमें आगे सुपर 12 में खेलेंगी।
सुपर 12 चरण न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबले के साथ शुरू होगा। यह मैच 22 अक्टूबर को सिडनी में खेला जाना है। भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 23 अक्टूबर को मेलबर्न में होगा।