टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए दो टीमों ने किया क्वालीफाई, नेपाल की टीम को लगा बड़ा झटका 

ICC T20 World Cup 2022 Qualifier A (Photo - Nepal Cricket Twitter)
ICC T20 World Cup 2022 Qualifier A (Photo - Nepal Cricket Twitter)

ओमान के अल अमीरात में खेले जा रहे ICC T20 World Cup 2022 Qualifier A के पहले सेमीफाइनल में यूएई ने नेपाल को 68 रन और दूसरे सेमीफाइनल में आयरलैंड ने ओमान को 56 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया और इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए दोनों ने टीमों ने क्वालीफाई कर लिया। 24 फरवरी को फाइनल में आयरलैंड का सामना यूएई और तीसरे स्थान के मैच में ओमान का सामना नेपाल से होगा।

पहले मैच में टॉस जीतकर पहले खेलते हुए यूएई ने 20 ओवर में 175/7 का स्कोर बनाया, जिसमें मुहम्मद वसीम ने सबसे ज्यादा 70 रन बनाये। नेपाल की तरफ से अबिनाश बोहरा और जितेंद्र मुखिया ने तीन-तीन विकेट लिए। जवाब में 'मैन ऑफ द मैच' अहमद रज़ा (5/19) के घातक गेंदबाजी के कारण नेपाल की टीम 18.4 ओवर में 107 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जुनैद सिद्दीकी ने भी अच्छी गेंदबाजी की और तीन विकेट लिए।

दूसरे मैच में टॉस हारकर पहले खेलते हुए आयरलैंड ने गैरेथ डेलानी के 47 और एंडी मैकब्रायन के धुआंधार 36 रनों की मदद से 165/7 का स्कोर बनाया। ओमान के बिलाल खान ने तीन विकेट लिए। जवाब में ओमान की टीम 18.3 ओवर में सिर्फ 109 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। सिमी सिंह ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए, वहीं एंडी मैकब्रायन ने गेंदबाजी में दो विकेट भी लिए और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

पांचवें से सातवें स्थान के प्लेऑफ सेमीफाइनल में कनाडा ने जर्मनी को 6 विकेट और बहरीन ने फिलीपींस को 91 रनों से हराया। जर्मनी ने पहले खेलते हुए 131/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में कनाडा ने चार विकेट खोकर 19.3 ओवर में जीत हासिल कर ली। मैथ्यू स्पूर्स को 73 रनों की नाबाद पारी और एक विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

ICC T20 World Cup 2022 Qualifier A (Photo - ICC)
ICC T20 World Cup 2022 Qualifier A (Photo - ICC)

बहरीन ने पहले खेलते हुए 'मैन ऑफ द मैच' प्रशांत कुरूप के 74 रनों की मदद से 191/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में फिलिपिन्स 100/9 का स्कोर ही बना सकी। जुनैद अज़ीज़ और हैदर बट्ट ने तीन-तीन विकेट लिए।

24 फरवरी को पांचवें स्थान के मुकाबले में बहरीन का सामना कनाडा और सातवें स्थान के मुकाबले में जर्मनी का सामना फिलीपींस से होगा।

Quick Links