ओमान के अल अमीरात में आज से ICC T20 World Cup 2022 Qualifier A की शुरुआत हुई। पहले दिन ग्रुप बी के पहले मैच में नेपाल ने मेजबान ओमान को 39 रनों से हराया, वहीं दूसरे मैच में कनाडा ने फिलीपींस को 118 रनों के बड़े अंतर से हराया। कनाडा के बल्लेबाज मैथ्यू स्पूर्स ने डेब्यू मैच में शतक लगाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया।
पहले मैच में टॉस हारकर पहले खेलते हुए नेपाल ने 20 ओवर में सिर्फ 117/8 का स्कोर बनाया। आरिफ शेख ने 37 गेंदों में 38 रनों की सबसे अहम पारी खेली और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया, वहीं ओमान के खावर अली ने तीन और बिलाल खान ने दो विकेट लिए। जवाब में ओमान की टीम 17 ओवर में सिर्फ 78 रन बनाकर ढेर हो गई। नसीम ख़ुशी ने सबसे ज्यादा 24 रन बनाये और उनके अलावा 10 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। नेपाल की तरफ से कमल सिंह ऐरी ने सिर्फ 15 रन देकर 3 विकेट लिए। उनके अलावा संदीप लामिचाने और दीपेंद्र सिंह ऐरी ने दो-दो विकेट लिए।
दूसरे मैच में टॉस हारकर पहले खेलते हुए कनाडा ने 216/1 का विशाल स्कोर बनाया। 'मैन ऑफ द मैच' मैथ्यू स्पूर्स ने 108 (66 गेंद) रनों की शानदार शतकीय पारी खेली और डेब्यू टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने पहले विकेट के लिए रयान पठान (44 गेंद 73) के साथ 149 और दूसरे विकेट के लिए नवनीत धालीवाल (11 गेंद 26*) के साथ 67 रनों की अविजित साझेदारी निभाई।
जवाब में फिलीपींस की टीम 20 ओवर में 98/5 का स्कोर ही बना सकी। डेनियल स्मिथ ने सबसे ज्याद 35 रन बनाये, वहीं साद बिन ज़फर और कलीम साना ने दो-दो विकेट लिए।
पहले दिन तीसरे मैच में आयरलैंड का सामना यूएई और जर्मनी का सामना बहरीन के खिलाफ होगा। यह चारों टीमें ग्रुप बी में शामिल हैं।