नेपाल के बल्लेबाज ने लगाया धुआंधार टी20 शतक, मेजबानों की धमाकेदार जीत 

ICC T20 World Cup 2022 Qualifier A (Photo - ICC)
ICC T20 World Cup 2022 Qualifier A (Photo - ICC)

ओमान के अल अमीरात में खेले जा रहे ICC T20 World Cup 2022 Qualifier A के दूसरे दिन ग्रुप बी में मेजबान ओमान ने कनाडा को 9 विकेट और नेपाल ने फिलीपींस को 136 रनों से बड़े अंतर से हराया। नेपाल ने इससे पहले कल ओमान को भी हराया था और लगातार दूसरी जीत दर्ज की।

नेपाल ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 218/3 का विशाल स्कोर बनाया। 'मैन ऑफ द मैच' कुशल भुरतेल ने 61 गेंदों में 104 रनों की शानदार नाबाद शतकीय पारी खेली, वहीं दीपेंद्र सिंह ऐरी ने 47 गेंदों में 83 रनों की तेज़ पारी खेली। जवाब में फिलीपींस की टीम 20 ओवर में सिर्फ 82/8 का स्कोर ही बना सकी। संदीप लामिचाने ने सिर्फ 9 रन देकर तीन विकेट लिए।

ICC T20 World Cup 2022 Qualifier A
ICC T20 World Cup 2022 Qualifier A

दूसरे मैच में टॉस हारकर पहले खेलते हुए कनाडा ने 20 ओवर में 155/6 का स्कोर बनाया। रविंदरपाल सिंह ने 36 गेंदों में सबसे ज्यादा 46 रन बनाये, वहीं रयान पठान ने 14 गेंदों में 26 रनों की तेज़ पारी खेली। जवाब में ओमान ने कप्तान ज़ीशान मक़सूद (44 गेंद 76*) और कश्यप प्रजापति (56 गेंद 74*) की बेहतरीन पारियों की मदद से 18 ओवर में ही सिर्फ एक विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। ज़ीशान मक़सूद (76* एवं 1 विकेट) को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर में 21 फरवरी को ग्रुप ए में नेपाल का सामना कनाडा और ओमान का सामना फिलीपींस से होगा। इसमें से टॉप दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएंगी। गौरतलब है कि आठ टीमों के इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाली दो टीमें अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर जाएंगी।

Quick Links