वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के फॉर्मेट में हुआ बहुत बड़ा बदलाव

Nitesh
Pakistan v England - ICC Men
Pakistan v England - ICC Men's T20 World Cup: Final

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का अगला संस्करण वेस्टइंडीज में खेला जाने वाला है और उससे पहले इसके फॉर्मेट में बहुत बड़ा बदलाव हुआ है। ऑस्ट्रेलिया में हाल ही में जो टी20 वर्ल्ड कप खेला गया था उससे अगले वर्ल्ड कप का फॉर्मेट थोड़ा अलग होगा। हालांकि सेमीफाइनल के फॉर्मेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

मेजबान टीम होने की वजह से वेस्टइंडीज की टीम पहले ही इस मेगा इवेंट के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। 2021 और 2022 की तरह अगली बार भी सेमीफाइनल मुकाबले से पहले दो राउंड होंगे लेकिन फॉर्मेट ऐसा नहीं होगा।

ऐसा रहेगा टी20 वर्ल्ड कप का फॉर्मेट

अगले टी20 वर्ल्ड कप में 20 टीमें हिस्सा लेंगी लेकिन इस बार ग्रुप दो नहीं बल्कि चार होंगे। पांच-पांच टीमों को हर एक ग्रुप में रखा जाएगा। हर एक ग्रुप से टॉप-2 टीमें सुपर-8 के लिए क्वालीफाई करेंगी और वहां से सेमीफाइनल में जाने वाली टीमों का फैसला होगा। सुपर-8 की टीमों को दो ग्रुप में बांटा जाएगा और उनमें से हर ग्रुप की जो दो टॉप टीमें होंगी वो सेमीफाइनल में जाएंगी।

वेस्टइंडीज के अलावा यूएसए भी अगले टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर चुकी है, क्योंकि वेस्टइंडीज के साथ यूएसए भी मेजबान है। टी20 वर्ल्ड कप 2022 की टॉप-8 टीमों के अलावा अफगानिस्तान और बांग्लादेश को सीधा प्रवेश मिलेगा। टी20 वर्ल्ड कप 2024 की बात करें तो इस टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें होंगी। फिलहाल, 20 टीमों में से 12 टीमें तय हैं, लेकिन 8 टीमों का फैसला क्वालीफाइंग राउंड के बाद होगा।

आपको बता दें कि भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में हार गई थी। इंग्लैंड ने फाइनल मैच में पाकिस्तान को हराकर खिताब अपने नाम किया। अपनी सरजमीं पर टूर्नामेंट होने की वजह से वेस्टइंडीज के पास बढ़िया मौका रहेगा कि वो शानदार प्रदर्शन करें। इस बार के वर्ल्ड कप में वो सुपर-12 के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर पाए थे।

Quick Links

Edited by Nitesh