ऑस्ट्रेलिया में अगले साल टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा और सभी टीमें इसकी तैयारी में जुट गई हैं। 2007 में पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खेला गया था और तब से लेकर अब तक कुल 6 बार टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन हो चुका है। अभी तक वेस्टइंडीज ने सबसे ज्यादा 2 बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है। इसके अलावा भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और इंग्लैंड की टीमें टी20 की विश्व चैंपियन बन चुकी हैं।
आइए जानते हैं किन-किन टीमों ने अभी तक टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा मुकाबले जीते हैं:
श्रीलंका: श्रीलंकाई टीम ने अभी तक टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 22 मुकाबले जीते हैं। श्रीलंका एकमात्र टीम है जिसने तीन टी-20 विश्व कप फाइनल खेले हैं। उन्होंने 2014 में भारत को हराकर खिताब पर कब्जा किया था।
भारत: टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने अब तक कुल 20 मुकाबले जीते हैं। भारत ने 2007 में हुए पहले टी20 वर्ल्ड कप में जीत हासिल की थी। उसके बाद 2014 में उन्हें फाइनल में हार का सामना करना पड़ा।
पाकिस्तान: 2009 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली पाकिस्तानी टीम ने अभी तक इस टूर्नामेंट में कुल 19 मैच जीते हैं। इसके अलावा वो 4 बार नाक आउट चरण में जगह बना चुके हैं।
दक्षिण अफ्रीका: प्रोटियाज टीम ने अभी तक टी20 विश्व कप में कुल 18 मैच जीते हैं। हालांकि अभी तक एक बार भी दक्षिण अफ्रीका ने खिताब नहीं जीता है।
वेस्टइंडीज: वेस्टइंडीज की टीम ने अब तक टी-20 विश्व कप में 17 मैच जीते हैं और वह चार मौकों पर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंची है।
ऑस्ट्रेलिया: ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अभी तक टी20 वर्ल्ड कप में कुल 16 मुकाबले जीते हैं। हालांकि उन्होंने अभी तक एक बार भी खिताब नहीं जीता है।
इंग्लैंड: अभी तक इंग्लिश टीम ने कुल 15 मुकाबले जीते हैं और उन्होंने 2010 में हुए टी20 वर्ल्ड कप में जीत हासिल की थी
न्यूजीलैंड: कीवी टीम ने भी अभी तक टी20 वर्ल्ड कप में 15 मैच जीते हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।