मलेशिया में खेले जा रहे ICC T20 World Cup Asia Qualifier B में 30 जुलाई को दो मुकाबले खेले गये। चीन की टीम लगातार तीसरे मैच में 50 के स्कोर के अंदर ऑल आउट हुई और भूटान ने उन्हें 95 रनों से हराया। मलेशिया की टीम ने एकतरफा मुकाबले में म्यांमार को 184 रनों के विशाल अंतर से हराया। इससे पहले 28 जुलाई को खेले गये मुकाबले में थाईलैंड ने म्यांमार को 101 रनों से बुरी तरह हराया था।
भूटान ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 20 ओवर में 161/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में चीन को बारिश के कारण 17 ओवर में 144 रनों का लक्ष्य मिला लेकिन उनकी पूरी टीम 11.4 ओवर में सिर्फ 48 रन बनाकर ढेर हो गई। भूटान के कप्तान सुप्रीत प्रधान को 41 गेंदों में 59 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उनके अलावा ओपनर तेनजिंग राब्गे ने भी 50 रनों की पारी खेली। गेंदबाजी में भूटान की तरफ से नामगे थिनले और ताशी फुन्ट्शो ने तीन-तीन विकेट लिए।
टूर्नामेंट के सातवें मैच में मलेशिया ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 219/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में म्यांमार की टीम 15.5 ओवर में सिर्फ 35 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मलेशिया के कप्तान अहमद फैज़ को 50 गेंदों में 105 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
इससे पहले 28 जुलाई को टूर्नामेंट के पांचवें मैच में थाईलैंड ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 140/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में म्यांमार की टीम 16 ओवर में सिर्फ 39 रन बनाकर ढेर हो गई। थाईलैंड के जांड्रे कोट्जी को 29 गेंदों में 40 रनों की पारी के अलावा बिना रन दिए दो विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
ICC T20 World Cup Asia Qualifier B में 31 जुलाई को भूटान का सामना थाईलैंड और चीन का सामना म्यांमार से होगा। 1 अगस्त को आखिरी मैच में मेजबान मलेशिया का सामना थाईलैंड से होगा, जिस मैच से इस टूर्नामेंट की विजेता का फैसला होगा और वह टीम 1 से 10 नवम्बर तक नेपाल में होने वाले ICC T20 World Cup Asia Regional Final में खेलेगी।