मलेशिया में खेले गये ICC T20 World Cup Asia Qualifier B के आखिरी दिन मेजबान मलेशिया ने थाईलैंड को 7 विकेट से हराकर रीजनल फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। मलेशिया की टीम ने चार मैचों में लगातार चार जीत दर्ज की और अब 1 से 10 नवम्बर तक नेपाल में होने वाले ICC T20 World Cup Asia Regional Final में खेलेगी।
टूर्नामेंट के 10वें मैच में टॉस हारकर पहले खेलते हुए थाईलैंड की टीम 18.2 ओवर में सिर्फ 93 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसमें कप्तान अक्षयकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 23 रन बनाये। जवाब में मलेशिया ने 11.4 ओवर में ही तीन विकेट खोकर एकतरफा जीत हासिल की। सैयद अज़ीज़ ने 32 गेंदों में 45 रनों की तेज़ पारी खेली। मलेशिया के विजय उन्नी को सिर्फ 23 रन देकर 4 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
मलेशिया के वीरनदीप सिंह को चार मैचों में 102 रन बनाने के अलावा चार विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। बल्लेबाजी में मलेशिया के कप्तान अहमद फैज़ ने सबसे ज्यादा 115 रन बनाये, जिसमें म्यांमार के खिलाफ लगाया गया एक शतक भी शामिल था। गेंदबाजी में मलेशिया के ही सयाजरुल इद्रुस ने सबसे ज्यादा 10 विकेट लिए, जिसमें से 7 विकेट तो उन्होंने एक ही मैच में चीन के खिलाफ लेकर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था।
ICC T20 World Cup Asia Regional Final के लिए मेजबान नेपाल और मलेशिया के अलावा बहरीन, हांगकांग, ओमान, सिंगापुर और यूएई की टीम ने पहले ही क्वालीफाई कर लिया था। टूर्नामेंट की आठवीं टीम का फैसला सितम्बर में खेले जाने वाले ICC T20 World Cup Asia Qualifier A टूर्नामेंट से होगा।
ICC T20 World Cup Asia Qualifier A में मेजबान क़तर के साथ कुवैत, मालदीव्स और सऊदी अरब की टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें टॉप पर रहने वाली टीम आगे जाएगी।