22 जुलाई से पापुआ न्यू गिनी में ICC T20 World Cup East Asia-Pacific Qualifier के रीजनल फाइनल की शुरुआत हुई, जिसमें 4 टीमें हिस्सा ले रही हैं और उसमें से विजेता टीम अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। पहले दिन दो मैच खेले गये, जिसमें मेजबान पापुआ न्यू गिनी ने वानातू को 9 विकेट और जापान ने फ़िलीपीन्स को 53 रनों से हराया।
पहले मैच में जापान ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 166/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में फ़िलीपीन्स की टीम 113/5 का स्कोर ही बना सकी। जापान के केंडल कडोवाकी-फ्लेमिंग को 37 गेंदों में 60 रनों की धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। जापान के ओपनर लचलान यामामोटो-लेक ने 44 गेंदों में 41 रनों की पारी खेली थी, वहीं इब्राहिम ताकाहाशी ने 13 गेंदों में 31 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।
दूसरे मैच में वानातू की टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 71/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में पापुआ न्यू गिनी ने सिर्फ 6.3 ओवर में एक विकेट खोकर एकतरफा जीत हासिल कर ली। कप्तान असद वाला ने 17 गेंदों में 34 और विकेटकीपर किप्लिन डोरिगा ने 18 गेंदों में 32 रनों की तेज़ पारी खेली थी। पहला मैच खेल रहे जॉन करिको को सिर्फ 6 रन देकर 3 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उनके अलावा पापुआ न्यू गिनी की तरफ से चार्ल्स अमिनी और नॉर्मन वनुआ ने दो-दो विकेट लिए।
23 जुलाई को तीसरे मैच में जापान का सामना वानातू और चौथे मैच में पापुआ न्यू गिनी का सामना फ़िलीपीन्स से होगा। ईस्ट एशिया पैसिफिक से पापुआ न्यू गिनी की टीम टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करने की सबसे प्रबल दावेदार है। आपको बता दें कि इसके अलावा स्कॉटलैंड में ICC T20 World Cup Europe Qualifier भी खेला जा रहा, जिसमें से दो टीम अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करेगी।