T20 वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर में पापुआ न्यू गिनी के गेंदबाज ने हैट्रिक लेकर चौंकाया, 45 रनों पर ढेर हुई विपक्षी टीम 

T20 World Cup EAP Qualifier (Photo - PNG Cricket)
T20 World Cup EAP Qualifier (Photo - PNG Cricket)

पापुआ न्यू गिनी में खेले जा रहे ICC T20 World Cup East Asia-Pacific Qualifier के रीजनल फाइनल के दूसरे दिन भी दो मुकाबले खेले गये। मेजबान पापुआ न्यू गिनी ने फ़िलीपीन्स को 117 रन और जापान ने वानातू को 21 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की।

टूर्नामेंट के तीसरे मैच में जापान ने पहले खेलते हुए 19.4 ओवर में 131 रन बनाये, जिसके जवाब में वानातू की टीम 20 ओवर में 110/8 का स्कोर ही बना सकी। जापान के केंडल कडोवाकी-फ्लेमिंग को 54 गेंदों में 65 रनों की बढ़िया पारी के लिए लगातार दूसरे मैच में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। गेंदबाजी में जापान की तरफ से रयान ड्रेक ने 16 रन देकर सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। वानातू की तरफ से नलिन निपिको ने 17 रन देकर चार और कप्तान पैट्रिक मटाउटावा ने 10 रन देकर तीन विकेट लिए थे।

चौथे मैच में पापुआ न्यू गिनी ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 162/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में फ़िलीपीन्स की टीम 17 ओवर में सिर्फ 45 रन बनाकर ढेर हो गई। पापुआ न्यू गिनी के काबुआ मोरिया को सिर्फ 9 रन देकर 5 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, जिसमें एक हैट्रिक भी शामिल था और पीएनजी की तरफ से ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाले वह सिर्फ दूसरे गेंदबाज बने।

बल्लेबाजी में पीएनजी की तरफ से हिरी हिरी ने 27 गेंदों में 46 और लेगा सियाका ने 31 गेंदों में 43 रनों की तेज़ पारी खेली थी। उनके अलावा टोनी उरा ने 29 गेंदों में 36 रन बनाए थे। गेंदबाजी में मोरिया के अलावा हिरी हिरी और चार्ल्स अमिनी ने दो-दो विकेट लिए।

25 जुलाई को पांचवें मैच में फ़िलीपीन्स का सामना वानातू और छठे मैच में पापुआ न्यू गिनी का सामना जापान से होगा। ईस्ट एशिया पैसिफिक से पापुआ न्यू गिनी की टीम टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करने की सबसे प्रबल दावेदार है।

Edited by Prashant
Be the first one to comment