T20I में एक नई टीम का डेब्यू, वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर का एक और टूर्नामेंट खत्म

ICC T20 World Cup Europe Qualifier A 2022
ICC T20 World Cup Europe Qualifier A 2022

2022 ICC T20 World Cup Europe Qualifier A के फाइनल में इटली ने आइल ऑफ मैन को 7 विकेट से हराकर यूरोप रीजन के फाइनल क्वालीफ़ायर में प्रवेश कर लिया। इस टूर्नामेंट में क्रोएशिया की टीम ने डेब्यू किया और टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाली 90वीं टीम बनी। इससे पहले क्वालीफ़ायर सी से डेनमार्क ने यूरोप रीजन के फाइनल क्वालीफ़ायर में जगह बनाई थी।

12 से 19 जुलाई तक फ़िनलैंड में खेले गए इस टूर्नामेंट में कुल 24 मैच हुए। ग्रुप 1 में इटली ने मेजबान फ़िनलैंड, स्वीडन, क्रोएशिया और ग्रीस को हराकर पहला स्थान हासिल किया था, वहीं ग्रुप 2 में आइल ऑफ मैन ने सायप्रस, रोमानिया, सर्बिया और तुर्की को हराकर पहला स्थान हासिल किया था।

तीसरे स्थान के मुकाबले में फ़िनलैंड ने सायप्रस को 11 रन, पांचवें स्थान के मुकाबले में स्वीडन ने रोमानिया को 8 विकेट और सातवें स्थान के मुकाबले में डेब्यू टूर्नामेंट खेल रही क्रोएशिया ने सर्बिया को 3 विकेट से हराया।

आइल ऑफ मैन के जॉर्ज बुरोज ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 210 रन बनाये, जिसमें सबसे ज्यादा तीन अर्धशतक शामिल थे। वहीं स्वीडन के ज़ाकिर तकावी ने सबसे ज्यादा 11 विकेट लिए, जिसमें एक बार उन्होंने पारी में 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी बनाया। सायप्रस के चामल सडुन ने तुर्की के ख़िलाफ हैट्रिक का रिकॉर्ड भी बनाया।

2022 ICC T20 World Cup Europe Qualifier B का आयोजन 24 से 31 जुलाई तक होगा। इस टूर्नामेंट से एक और टीम यूरोप रीजन के फाइनल क्वालीफ़ायर के लिए क्वालीफाई करेगी, जहाँ इटली और डेनमार्क के अलावा जर्मनी और जर्सी ने पहले ही बाई के तौर पर जगह बना ली है। यूरोप रीजन से 2024 वर्ल्ड कप के लिए दो टीमें क्वालीफाई करेंगी।

Edited by Prashant
App download animated image Get the free App now