T20I में एक और नई टीम का डेब्यू, वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर मैच में बना रिकॉर्ड

ICC T20 World Cup Europe Qualifier C 2022
ICC T20 World Cup Europe Qualifier C 2022

2022 ICC T20 World Cup Europe Qualifier C की शुरुआत आज से बेल्जियम में हुई। पहले दिन ग्रुप 1 में मेजबान बेल्जियम ने जिब्राल्टर को 7 विकेट और डेनमार्क ने हंगरी को 88 रनों से हराया, वहीं ग्रुप 2 में स्पेन ने माल्टा को 6 विकेट और पुर्तगाल ने इजराइल को 46 रनों से हराया। इजराइल की टीम टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाली 89वीं टीम बनी।

ग्रुप 1 में बेल्जियम के खिलाफ पहले खेलते हुए जिब्राल्टर ने कप्तान बालाजी पाई के नाबाद 76 रनों की मदद से 20 ओवर में 139/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में बेल्जियम ने सिर्फ 12 ओवर में ही 3 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। अज़ीज़ मोहम्मद को 29 गेंदों में 72 रनों की धुआंधार पारी खेलने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

ग्रुप 1 में ही हंगरी के खिलाफ पहले खेलते हुए डेनमार्क ने 'मैन ऑफ द मैच' तरणजीत भराज के 63, हामिद शाह के 51 और निकोलस लेग्सगार्ड के 45 रनों की मदद से 20 ओवर में 190/4 का स्कोर बनाया। जवाब में हंगरी की टीम 15 ओवर में ही 100 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। निकोलस लेग्सगार्ड ने गेंदबाजी में भी तीन विकेट लिए।

ग्रुप 2 में स्पेन के खिलाफ माल्टा ने 20 ओवर में 148/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में स्पेन ने 18.4 ओवर में चार विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। यासिर अली (2/35 एवं 65*) को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। स्पेन की तरफ से डेनियल डॉयले-काले ने भी 50 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी।

ग्रुप 2 के दूसरे मैच में पुर्तगाल ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 155/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में डेब्यू मैच खेल रही इजराइल ने 20 ओवर में 108/6 का स्कोर ही बनाया। अमनदीप सिंह को सिर्फ 11 रन देकर 3 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

29 जून को ग्रुप 1 में डेनमार्क का सामना जिब्राल्टर और बेल्जियम का सामना हंगरी से होगा। ग्रुप 2 में माल्टा का सामना पुर्तगाल और स्पेन का सामना इजराइल से होगा।