वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर में टीम ने 250 का आंकड़ा पार करके चौंकाया, मेजबानों की रोमांचक जीत

ICC T20 World Cup Europe Qualifier C 2022
ICC T20 World Cup Europe Qualifier C 2022

2022 ICC T20 World Cup Europe Qualifier C के दूसरे दिन चार मुकाबले खेले गए। ग्रुप 1 में डेनमार्क ने जिब्राल्टर को 132 रन और मेजबान बेल्जियम ने हंगरी को 2 विकेट से हराया, वहीं ग्रुप 2 में पुर्तगाल ने माल्टा को 11 रन और स्पेन ने इजराइल को 7 विकेट से हराया।

ग्रुप 1 में डेनमार्क ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 256/5 का विशाल स्कोर बनाया और टी20 अंतरराष्ट्रीय में 250 का स्कोर बनाने वाली सातवीं टीम बनी। जवाब में जिब्राल्टर की टीम 124/8 का स्कोर ही बना सकी। निकोलस लेग्सगार्ड (42 गेंद 91 एवं 2/16) को शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

ग्रुप 1 में ही बेल्जियम के खिलाफ हंगरी ने सत्यदीप अश्वतनारायण के 52 रनों की मदद से 20 ओवर में 120/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में बेल्जियम ने 8 विकेट खोकर आखिरी ओवर में जीत हासिल कर ली, जिसमें साबिर ज़ख़ील ने सबसे ज्यादा 37 रन (25 गेंद) बनाये। मुरीद एकरामी को 27 रन देकर दो विकेट लेने के अलावा 11 गेंदों में 18 रनों की बेहद अहम पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

ग्रुप 2 में पुर्तगाल ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 154/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में माल्टा की टीम 143/8 का स्कोर ही बना सकी। पुर्तगाल की तरफ से आमिर ज़ैब ने सबसे ज्यादा 37 रन बनाये, वहीं गेंदबाजी में पुर्तगाल के नज्जाम शहज़ाद ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। हालाँकि हार के बावजूद माल्टा के वरुण थामोथरम (3/25 एवं 57) को शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

ग्रुप 2 के एक और मैच में इजराइल ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 114/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में स्पेन ने सिर्फ तीन विकेट खोकर 13.3 ओवर में ही जीत हासिल कर ली। स्पेन के हमज़ा दार को 27 गेंदों में 39 रनों की नाबाद पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

1 जुलाई को ग्रुप स्टेज के आखिरी दिन ग्रुप 1 में बेल्जियम का सामना डेनमार्क और हंगरी का सामना जिब्राल्टर से होगा, वहीं ग्रुप 2 में स्पेन का सामना पुर्तगाल और माल्टा का सामना इजराइल से होगा। दोनों ग्रुप की टॉप दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी।

Edited by Prashant
App download animated image Get the free App now