2022 ICC T20 World Cup Europe Qualifier C के फाइनल में डेनमार्क ने पुर्तगाल को 9 विकेट से हराकर यूरोप रीजन के फाइनल क्वालीफ़ायर में प्रवेश कर लिया। तीसरे स्थान के मुकाबले में बेल्जियम ने आखिरी गेंद पर लगे छक्के की मदद से स्पेन को 5 विकेट से हराया।
तीसरे स्थान के मैच में स्पेन ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 145/9 का स्कोर बनाया, जिसमें लॉरने बर्न्स ने 47 रनों की तेज़ पारी खेली। बेल्जियम की तरफ से खालिद अहमदी और शाघरई शिफत ने तीन-तीन विकेट लिए। लक्ष्य के जवाब में बेल्जियम ने आखिरी गेंद पर 'मैन ऑफ द मैच' शहरयार बट्ट (24 गेंद 43) के द्वारा लगाए आखिरी गेंद के छक्के से जीत हासिल की। इसके अलावा अली रज़ा ने 29 गेंदों में 50 रनों की तेज़ पारी खेली।
फाइनल में पहले खेलते हुए पुर्तगाल की टीम 20 ओवर में सिर्फ 110/9 का स्कोर बना सकी, जिसके जवाब में डेनमार्क ने 13.1 ओवर में सिर्फ एक विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। तरनजीत भराज को 58 रनों की नाबाद पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। उनके अलावा कप्तान हामिद शाह ने नाबाद 44 रन बनाये।
आठ टीमों के टूर्नामेंट में डेनमार्क का जबरदस्त दबदबा रहा। ग्रुप स्टेज में उन्हें सिर्फ एक मैच में हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन उसके अलावा उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया। डेनमार्क के निकोलस लेग्सगार्ड ने सबसे ज्यादा 189 रन बनाने के अलावा सबसे ज्यादा 9 विकेट भी लिए।
2022 ICC T20 World Cup Europe Qualifier A का आयोजन 12 से 19 जुलाई और 2022 ICC T20 World Cup Europe Qualifier B का आयोजन 24 से 31 जुलाई तक होगा। इन दोनों टूर्नामेंट से एक-एक टीम यूरोप रीजन के फाइनल क्वालीफ़ायर के लिए क्वालीफाई करेगी, जहाँ जर्मनी और जर्सी ने पहले ही बाई के तौर पर जगह बना ली है। यूरोप रीजन से 2024 वर्ल्ड कप के लिए दो टीमें क्वालीफाई करेंगी।