2022 ICC T20 World Cup Europe Qualifier C के ग्रुप स्टेज के आखिरी दिन चार मुकाबले खेले गए। ग्रुप 1 में मेजबान बेल्जियम ने डेनमार्क को 12 रन और जिब्राल्टर ने हंगरी को 4 विकेट से हराया, वहीं ग्रुप 2 में स्पेन ने पुर्तगाल को 8 विकेट और माल्टा ने इजराइल को 16 रनों से हराया। ग्रुप 1 से बेल्जियम और डेनमार्क एवं ग्रुप 2 से स्पेन और पुर्तगाल ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
ग्रुप 1 में हंगरी ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 134/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में जिब्राल्टर ने आखिरी ओवर में 6 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। इयाइन लैटिन को 25 रन देकर 4 विकेट लेने के अलावा 22 रनों की नाबाद पारी खेलने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
ग्रुप 1 में ही मेजबान बेल्जियम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 161/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में डेनमार्क की टीम 149/9 का स्कोर ही बना सकी। मुरीद एकरामी (7 गेंद 17 एवं 2/33) को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
ग्रुप 2 में पुर्तगाल की टीम पहले खेलते हुए 17.2 ओवर में सिर्फ 77 रनों पर ढेर हो गई, जिसके जवाब में स्पेन ने सिर्फ दो विकेट खोकर 9 ओवर में ही जीत हासिल कर ली। यासिर अली को सिर्फ 8 रन देकर 3 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
ग्रुप 2 में ही माल्टा की टीम पहले खेलते हुए 19.4 ओवर में 136 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसके जवाब में इजराइल की टीम 20 ओवर में 120/7 का स्कोर ही बना सकी। हेनरिक गेरिके (26 गेंद 48) को धुआंधार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
2 जुलाई को पहले सेमीफाइनल में बेल्जियम का सामना पुर्तगाल और दूसरे सेमीफाइनल में डेनमार्क का सामना स्पेन के खिलाफ होगा। 2 जुलाई को ही पांचवें स्थान के प्लेऑफ सेमीफाइनल में जिब्राल्टर का सामना इजराइल और माल्टा का सामना हंगरी के खिलाफ होगा।