स्कॉटलैंड के एडिनबर्ग में खेले जा रहे ICC T20 World Cup Europe Qualifier के रीजनल फाइनल में आज भी तीन मैच खेले गये। स्कॉटलैंड ने इटली को बड़े अंतर से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की, वहीं आयरलैंड ने जर्सी को हराकर चार मैचों में लगातार चौथी जीत दर्ज की। एक अन्य मैच में डेनमार्क ने ऑस्ट्रिया को 8 विकेट से हराकर पहली जीत दर्ज की।
टूर्नामेंट के 10वें मैच में स्कॉटलैंड ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 245/2 का विशाल स्कोर बनाया, जिसमें 'प्लेयर ऑफ द मैच' ओली हेयर्स ने 53 गेंदों में 127 रनों की ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेली, वहीं ब्रैंडन मैकमुलेन ने 50 गेंदों में 96 रनों की तेज़ पारी खेली लेकिन शतक से चूक गये। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 183 रनों की साझेदारी हुई, जो अब एक नया विश्व रिकॉर्ड है। जवाब में इटली की टीम 12.4 ओवर में सिर्फ 90 रन बनाकर ढेर हो गई। गेविन मेन ने 26 रन देकर 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया।
11वें मैच में ऑस्ट्रिया ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में सिर्फ 97/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में डेनमार्क ने 12.4 ओवर में ही दो विकेट खोकर जीत हासिल कर ली और सैफ अहमद ने 41 गेंदों में 53 रनों की तेज़ नाबाद पारी खेली। निकोलज लेग्सगार्ड को 19 रन देकर 4 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
12वें मैच में जर्सी की टीम 20 ओवर में सिर्फ 78/9 का स्कोर बना सकी, जिसके जवाब में आयरलैंड ने 10.2 ओवर में ही सिर्फ एक विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। बैरी मैकार्थी को सिर्फ 7 रन देकर 3 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
25 जुलाई को 13वें मैच में डेनमार्क का सामना इटली, 14वें मैच में ऑस्ट्रिया का सामना स्कॉटलैंड और 15वें मैच में जर्मनी का सामना जर्सी के खिलाफ होगा। रीजनल फाइनल में 7 टीमें हिस्सा ले रही हैं और उसमें से टॉप दो टीम अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए सीधे क्वालीफाई कर जाएगी।