T20 वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर के आखिरी मैच में स्कॉटलैंड की आयरलैंड के खिलाफ रोमांचक जीत, नए गेंदबाज ने लिए 5 विकेट

Photo - Cricket Scotland Twitter
Photo - Cricket Scotland Twitter

स्कॉटलैंड के एडिनबर्ग में खेला जा रहा ICC T20 World Cup Europe Qualifier का रीजनल फाइनल आज मेजबान स्कॉटलैंड और आयरलैंड के बीच रोमांचक मुकाबले के साथ खत्म हुआ। स्कॉटलैंड ने बड़े स्कोर वाले मुकाबले में आयरलैंड को 8 रनों से हराया और टूर्नामेंट में पहला स्थान हासिल किया, वहीं आयरलैंड की टीम दूसरे स्थान पर रही। दोनों टीमों ने आखिरी मैच से पहले ही अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर लिया था।

इसके अलावा आज के अन्य मुकाबलों में इटली ने जर्मनी को 4 विकेट और जर्सी ने डेनमार्क को 28 रनों से हराकर जीत के साथ टूर्नामेंट का अंत किया। इटली की टीम 6 मैचों में 7 अंक के साथ तीसरे, जर्सी की टीम 6 मैचों में 3 जीत के साथ चौथे, जर्मनी की टीम 6 मैचों में 2 जीत के साथ पांचवें, डेनमार्क की टीम 6 मैचों में एक जीत के साथ छठे और ऑस्ट्रिया की टीम 6 मैचों में बिना किसी जीत के आखिरी स्थान पर रही।

टूर्नामेंट के आखिरी यानी कि 21वें मैच में स्कॉटलैंड ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 213/6 का बड़ा स्कोर बनाया, जिसमें ब्रैंडन मैकमुलेन ने 35 गेंदों में 68 और कप्तान रिची बेरिंग्टन ने 29 गेंदों में 54 रनों की तेज़ पारी खेली। जवाब में आयरलैंड की टीम 20 ओवर में 205/9 का स्कोर ही बना सकी, जिसमें मार्क अडेयर ने 36 गेंदों में 72 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। हालाँकि इसी टूर्नामेंट में अपना डेब्यू करने वाले ब्रैडली करी ने 4 ओवर में सिर्फ 13 रन देकर 5 विकेट लिए और टीम को जीत दिलाई, जिसकी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

इससे पहले 19वें मैच में जर्मनी ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 141 रन बनाये, जिसके जवाब में इटली ने 18.5 ओवर में 6 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। इटली के एंथनी मोस्का ने 51 गेंदों में 70 रनों की नाबाद पारी खेली, वहीं सिर्फ 14 रन देकर 5 विकेट लेने वाले स्टीफानो डी बार्तोलोमियो को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

20वें मैच में जर्सी ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 20 ओवर में 159 रन बनाये, जिसके जवाब में डेनमार्क की टीम 20 ओवर में 131/7 का स्कोर ही बना सकी। जर्सी के निक ग्रीनवुड को 17 गेंदों में 43 रनों की ताबड़तोड़ पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

स्कॉटलैंड के कप्तान रिची बेरिंग्टन को टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 248 रन (6 मैच) बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल थे। उनके अलावा स्कॉटलैंड के ही ओली हेयर्स ने भी 6 मैचों में 248 रन बनाये, वहीं पारी में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड स्कॉटलैंड के ही जॉर्ज मुनसे (132 vs ऑस्ट्रिया) के नाम रहा।

गेंदबाजी में स्कॉटलैंड के ब्रैडली करी ने 6 मैचों में सबसे ज्यादा 12 विकेट लिए और पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड (5/13 vs आयरलैंड) भी उनके ही नाम रहा। इसके अलावा आयरलैंड के मार्क अडेयर ने भी 5 मैचों में 12 विकेट लिए।

Quick Links

App download animated image Get the free App now