T20 World Cup क्वालीफ़ायर में आयरलैंड और स्कॉटलैंड की लगातार दूसरी जीत, प्रमुख बल्लेबाजों की शानदार पारी 

Photo - Cricket Scotland Twitter
Photo - Cricket Scotland Twitter

स्कॉटलैंड के एडिनबर्ग में खेले जा रहे ICC T20 World Cup Europe Qualifier के रीजनल फाइनल के दूसरे दिन भी तीन मैच खेले गये। मेजबान स्कॉटलैंड और आयरलैंड ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की, वहीं जर्मनी ने ऑस्ट्रिया को हराकर पहली जीत दर्ज की। आयरलैंड ने डेनमार्क और स्कॉटलैंड ने जर्सी को हराया।

टूर्नामेंट के चौथे मैच में डेनमार्क ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 122/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में आयरलैंड ने 14.3 ओवर में ही सिर्फ एक विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने 39 गेंदों 55 रनों की तेज़ पारी खेली, वहीं 38 गेंदों में 53 रनों की पारी के लिए एंड्रू बैलबर्नी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। आयरलैंड की तरफ से मार्क अडेयर और बैरी मैकार्थी ने तीन-तीन विकेट लिए थे।

पांचवें मैच में ऑस्ट्रिया की टीम पहले खेलते हुए 18.4 ओवर में सिर्फ 83 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसके जवाब में जर्मनी ने 10.1 ओवर में ही सिर्फ एक विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। जर्मनी के जोशुआ वैन हीरडन को 31 गेंदों में 47 रनों की नाबाद पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। जर्मनी की तरफ से पांचों गेंदबाजों ने दो-दो विकेट लिए थे।

छठे मैच में स्कॉटलैंड ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 149/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में जर्सी की टीम 135/9 का स्कोर ही बना सकी। मार्क वॉट (22 गेंद 31* एवं 4/21) को शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

23 जुलाई को सातवें मैच में आयरलैंड का सामना ऑस्ट्रिया, आठवें मैच में जर्सी का सामना इटली और नौवें मैच में डेनमार्क का सामना जर्मनी के खिलाफ होगा। रीजनल फाइनल में 7 टीमें हिस्सा ले रही हैं और उसमें से टॉप दो टीम अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए सीधे क्वालीफाई कर जाएगी।

Quick Links

Edited by Prashant
Be the first one to comment