ओमान के अल अमीरात में खेले जा रहे ICC T20 World Cup 2022 Qualifier A के तीसरे दिन ग्रुप ए में आयरलैंड ने जर्मनी को 7 विकेट और बहरीन ने रोमांचक मुकाबले में यूएई को 2 रनों से हराया। हालाँकि बेहतर नेट रन रेट की वजह से आयरलैंड और यूएई ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया।
पहले मैच में टॉस हारकर पहले खेलते हुए जर्मनी ने 107/7 का स्कोर बनाया, जिसमें फैसल मुबाशिर ने सबसे ज्यादा 45 रन बनाये। आयरलैंड की तरफ से 'मैन ऑफ द मैच' जोश लिटिल ने 13 रन देकर दो और एंडी मैकब्रायन ने 15 रन देकर दो विकेट लिए। लक्ष्य के जवाब में आयरलैंड ने 13.1 ओवर में ही सिर्फ तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। पॉल स्टर्लिंग ने सबसे ज्यादा 34 रनों की पारी खेली, वहीं एंड्रू बैलबर्नी ने 32 रनों की पारी खेली।
दूसरे मैच में बहरीन ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 20 ओवर में 172/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में यूएई की टीम 170/6 का स्कोर ही बना सकी। हालाँकि रोमांचक जीत के बावजूद बहरीन की टीम सेमीफाइनल में प्रवेश करने से चूक गई। बहरीन के डेविड मथियास ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाये, वहीं उमर इम्तियाज़ ने 42 और हैदर बट्ट 35 रनों की तेज़ पारी खेली।
यूएई की तरफ से वृत्य अरविन्द ने 52 गेंदों में 84 रनों की धुआंधार नाबाद पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। बहरीन के कप्तान सरफ़राज़ अली (32 एवं 2/24) को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर के सेमीफाइनल में नेपाल का सामना यूएई और आयरलैंड का सामना ओमान के खिलाफ होगा। बहरीन और जर्मनी की टीम पांचवें से आठवें स्थान के प्लेऑफ में खेलेगी।