ओमान के अल अमीरात में खेले जा रहे ICC T20 World Cup 2022 Qualifier A के तीसरे दिन ग्रुप बी में नेपाल ने कनाडा को 8 विकेट से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की, वहीं मेजबान ओमान ने फिलीपींस को 9 विकेट से हराकर दूसरी जीत दर्ज की। ग्रुप बी से नेपाल और ओमान ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया।
पहले मैच में टॉस जीतकर पहले खेलते हुए कनाडा की टीम 15 ओवर में सिर्फ 80 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। डिल्लन हेलिगर ने अंत में 24 रनों की अहम पारी खेलकर टीम को 80 तक पहुंचाया। नेपाल की तरफ से 'मैन ऑफ द मैच' संदीप लामिचाने ने सिर्फ 12 रन देकर तीन विकेट लिए, वहीं अबिनाश बोहरा और कमल सिंह ऐरी ने दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य के जवाब में कुशल भुरतेल के 34 रनों की पारी की मदद से नेपाल ने दो विकेट खोकर 14.1 ओवर में ही जीत हासिल कर ली।
दूसरे मैच में टॉस जीतकर पहले खेलते हुए फिलीपींस की टीम 15.2 ओवर में सिर्फ 36 रन बनाकर ढेर हो गई। फिलीपींस का एक भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। ओमान की तरफ से 'मैन ऑफ द मैच' खावर अली ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए, वहीं कलीमुल्लाह, फ़य्याज़ बट्ट और आमिर कलीम ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में ओमान ने सिर्फ 2.5 ओवर में ही एक विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। खुर्रम नवाज़ ने 12 गेंदों में 33 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।
टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर के सेमीफाइनल में नेपाल का सामना यूएई और आयरलैंड का सामना ओमान के खिलाफ होगा। फाइनल में पहुंचने वाली दोनों टीमें ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है। कनाडा और फिलीपींस की टीम पांचवें से आठवें स्थान के प्लेऑफ में खेलेगी। इसमें कनाडा का सामना जर्मनी और फिलीपींस का सामना बहरीन के खिलाफ होगा।