2022 ICC T20 World Cup Europe Qualifier C के सेमीफाइनल में पुर्तगाल ने मेजबान बेल्जियम को 8 विकेट और डेनमार्क ने स्पेन को 41 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। फाइनल में जीतने वाली टीम यूरोप रीजन के फाइनल क्वालीफ़ायर में प्रवेश कर जाएगी, जहाँ जर्मनी और जर्सी ने पहले ही बाई के तौर पर जगह बना ली है। बची हुई तीन टीमों का फैसला तीन सब-रीजनल क्वालीफ़ायर से होगा।
पहले सेमीफाइनल में बेल्जियम की टीम 18.4 ओवर में सिर्फ 113 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसके जवाब में पुर्तगाल ने सिर्फ दो विकेट खोकर 16.1 ओवर में ही जीत हासिल कर ली। पुर्तगाल के शार्न गोम्स को 52 रनों की नाबाद पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। गेंदबाजी में पुर्तगाल के सैयद मैसम अली ने चार और अमनदीप सिंह ने तीन विकेट लिए।
दूसरे सेमीफाइनल में डेनमार्क ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 154/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में स्पेन की टीम 16.1 ओवर में सिर्फ 113 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। हामिद शाह (24 एवं 3/23) को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
मैच ऑफिसियल के एक्सीडेंट होने के कारण पांचवें स्थान के प्लेऑफ सेमीफाइनल रद्द कर दिए गए और अब 3 जुलाई को पांचवें स्थान के लिए जिब्राल्टर का सामना माल्टा और सातवें स्थान के लिए इजराइल का सामना हंगरी से होगा। ग्रुप स्टेज में जिब्राल्टर और माल्टा अपने-अपने ग्रुप में तीसरे और इजराइल एवं हंगरी अपने-अपने ग्रुप में चौथे स्थान पर रही थी।
4 जुलाई को फाइनल में डेनमार्क का सामना पुर्तगाल से होगा, वहीं तीसरे स्थान के लिए मेजबान बेल्जियम का सामना स्पेन के खिलाफ होगा।