2022 ICC T20 World Cup Europe Qualifier C में माल्टा ने पांचवां और इजराइल ने सातवां स्थान हासिल किया। माल्टा ने जिब्राल्टर को 7 विकेट और इजराइल ने हंगरी को 12 रनों से हराया। मैच ऑफिसियल के एक्सीडेंट की वजह से पांचवें स्थान के प्लेऑफ सेमीफाइनल नहीं खेले जा सके थे।
सातवें स्थान के मुकाबले में इजराइल ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 166/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में हंगरी की टीम 154/9 का स्कोर ही बना सकी। इजराइल के गेब्रियल स्काचाट को 53 गेंदों में 66 रनों की बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। गौरतलब है कि इजराइल की टीम ने इसी टूर्नामेंट में अपना टी20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया और एक अहम जीत हासिल करके उन्होंने चौंकाया।
पांचवें स्थान के मुकाबले में जिब्राल्टर ने पहले खेलते हुए लुईस ब्रूस के 55 रनों की बढ़िया पारी की मदद से 190/8 का बड़ा स्कोर बनाया, लेकिन माल्टा ने 'मैन ऑफ द मैच' बेसिल जॉर्ज (44 गेंद 93*) और वरुण थामोथरम (24 गेंद 55*) की धुआंधार पारियों की मदद से 16.3 ओवर में ही जबरदस्त जीत दर्ज कर ली।
4 जुलाई को फाइनल में डेनमार्क का सामना पुर्तगाल से होगा, वहीं तीसरे स्थान के लिए मेजबान बेल्जियम का सामना स्पेन के खिलाफ होगा। फाइनल में जीतने वाली टीम यूरोप रीजन के फाइनल क्वालीफ़ायर में प्रवेश कर जाएगी, जहाँ जर्मनी और जर्सी ने पहले ही बाई के तौर पर जगह बना ली है। बची हुई तीन टीमों का फैसला तीन सब-रीजनल क्वालीफ़ायर से होगा।