ICC T20 वर्ल्ड कप: जर्सी ने क्वालीफ़ायर में खेलने के लिए यूरोप रीजन से किया क्वालीफाई

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप यूरोप रीजनल फाइनल्स - विजेता जर्सी
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप यूरोप रीजनल फाइनल्स - विजेता जर्सी

जर्सी ने 15-20 जून तक गर्नसे में खेले गए 6 टीमों के आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप यूरोप रीजनल फाइनल्स में पहला स्थान हासिल कर अक्टूबर-नवंबर में यूएई में होने वाले 14 टीमों के टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर में खेलने के लिए क्वालीफाई कर लिया। इससे पहले मार्च में ईस्ट-एशिया पैसिफिक रीजन से पापुआ न्यू गिनी ने और मई में अफ्रीका रीजन से नामीबिया एवं केन्या ने क्वालीफ़ायर में खेलने के लिए क्वालीफाई किया था।

जर्सी ने पांच मैचों में चार जीत हासिल की और बेहतर रन रेट (1.802) के आधार पर टूर्नामेंट पर कब्जा किया। जर्सी ने गर्नसे को आठ विकेट, डेनमार्क को 18 रन, नॉर्वे को 80 रन और इटली को 73 रनों से हराया। जर्मनी के खिलाफ उन्हें तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

जर्मनी ने भी पांच मैचों में चार जीत दर्ज़ की, लेकिन रन रेट (1.749) के मामले में जर्सी से पिछड़ गए। जर्मनी ने गर्नसे को पांच विकेट, डेनमार्क और नॉर्वे को सात विकेट एवं जर्सी को तीन विकेट से हराया, लेकिन इटली के खिलाफ उन्हें पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

इटली ने पांच में तीन और डेनमार्क एवं गर्नसे ने पांच में दो-दो मैचों में जीत हासिल की, वहीं नॉर्वे को पांचों मैच में हार का सामना करना पड़ा। इटली ने जर्मनी के अलावा नॉर्वे को 20 रन एवं गर्नसे को 11 रनों से हराया, लेकिन जर्सी के अलावा डेनमार्क ने उन्हें 30 रनों से हराया। डेनमार्क ने इटली के अलावा नॉर्वे को 46 रनों से हराया। मेजबान गर्नसे ने नॉर्वे को चार विकेट एवं डेनमार्क को 6 रनों से हराया।

जर्मनी के क्रेग मेशेड (5 मैच, 179 रन एवं 6 विकेट) को प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट चुना गया। क्रेग मेशेड ने ही टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाये, वहीं जर्सी के एंथनी हॉकिंस-के और इटली के बलजीत सिंह ने सबसे ज्यादा 10-10 विकेट लिए।

मेजबान यूएई के अलावा 31 दिसंबर 2018 को आईसीसी टी20 रैंकिंग में 11 से 16वें स्थान पर काबिज़ स्कॉटलैंड, ज़िम्बाब्वे, नीदरलैंड्स, हांगकांग, ओमान और आयरलैंड ने टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर में खेलने का दर्ज़ा हासिल किया था। इनके अलावा पापुआ न्यू गिनी, नामीबिया, केन्या और जर्सी ने भी टूर्नामेंट में खेलने के लिए क्वालीफाई कर लिया है। बची हुई तीन टीमों का फैसला जुलाई में होने एशियाई रीजनल फाइनल्स (1 टीम) और अगस्त में होने वाले अमेरिकाज रीजनल फाइनल्स (2 टीम) से होगा।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications