आईसीसी ने हालिया साप्ताहिक टी20 रैंकिंग (ICC Ranking) अपडेट कर दी है। टीम रैंकिंग में भारत पहले स्थान पर कायम है, वहीं टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाली इंग्लैंड की टीम दूसरे स्थान पर है। फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ हारने वाली पाकिस्तान की टीम तीसरे स्थान पर है।
बल्लेबाजी रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव पहले स्थान पर कायम हैं। पाकिस्तान के मोहम्मद रिज़वान दूसरे स्थान पर हैं, वहीं बाबर आज़म एक स्थान के फायदे से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। दक्षिण अफ्रीका के राइली रूसो एक स्थान के फायदे से सातवें स्थान पर हैं, वहीं न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स एक स्थान के नुकसान से आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं।
टॉप 10 के बाहर विराट कोहली 11वें स्थान पर हैं, वहीं इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स 22 स्थान के जबरदस्त फायदे से 12वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
गेंदबाजी रैंकिंग में श्रीलंका के वानिन्दु हसरंगा पहले स्थान पर हैं। इंग्लैंड के आदिल रशीद पांच स्थान के फायदे से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं, वहीं टी20 वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे सैम करन दो स्थान के फायदे से पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं।
ऑलराउंडर रैंकिंग में शाकिब अल हसन पहले, मोहम्मद नबी दूसरे और हार्दिक पांड्या तीसरे स्थान पर कायम हैं।
महिला टी20 रैंकिंग में पाकिस्तान की निदा डार बल्लेबाजी रैंकिंग में तीन स्थान के फायदे से 35वें और गेंदबाजी रैंकिंग में एक स्थान के फायदे से 15वें स्थान पर हैं। पाकिस्तान की ही नशरा संधू गेंदबाजी रैंकिंग में चार स्थान के फायदे से 25वें स्थान पर हैं, वहीं आयरलैंड की आर्लेन केली 25 स्थान के जबरदस्त फ़ायदे से संयुक्त 25वें स्थान पर हैं।
आयरलैंड की ओर्ला प्रेन्डरगास्ट बल्लेबाजी में 12 स्थान के फायदे से 60वें और ऑलराउंडर रैंकिंग में 18 स्थान के फायदे से 21वें स्थान पर हैं। आयरलैंड की गेबी लुईस बल्लेबाजी रैंकिंग में एक स्थान के फायदे से 29वें स्थान पर हैं।
महिला वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में पाकिस्तान की ओमैमा सोहैल पांच स्थान के फायदे से 42वें और गेबी लुईस चार स्थान के फ़ायदे से 30वें स्थान पर पहुंच गई हैं।