पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया के बीच हुई तीन मैचों की टी20 सीरीज और श्रीलंका-इंग्लैंड एकमात्र टी20 के बाद आईसीसी ने हालिया रैंकिंग जारी कर दी है। टीम रैंकिंग में पाकिस्तान 136 अंकों के साथ टॉप पर है, वहीं ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ मैन ऑफ़ द सीरीज रहे बाबर आज़म बल्लेबाजी में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। गेंदबाजी में राशिद खान और ऑलराउंडरों में ग्लेन मैक्सवेल पहले स्थान पर बरकरार हैं।
बल्लेबाजों के टॉप 10 में बाबर आज़म चार स्थान के फायदे से पहले स्थान पर पहुंचे हैं और इस वजह से आरोन फिंच दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। फखर ज़मान तीन स्थान के नुकसान से पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। इंग्लैंड के जेसन रॉय पांच स्थान के फायदे से नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के डार्सी शॉर्ट दो स्थान के नुकसान से 12वें स्थान पर पहुंच गए हैं और टॉप 10 से बाहर हो गए। एलेक्स हेल्स आठवें स्थान पर बरकरार हैं।
टॉप 10 के बाहर पाकिस्तान की तरफ से शोएब मलिक चार स्थान के नुकसान से 29वें, सरफ़राज़ अहमद सात स्थान के नुकसान से 41वें, मोहम्मद हफ़ीज़ 10 स्थान के फायदे से 69वें और आसिफ अली चार स्थान के नुकसान से 84वें स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से क्रिस लिन तीन स्थान के फायदे से 96वें स्थान पर हैं। इंग्लैंड के जोस बटलर एक स्थान के नुकसान से 17वें और इयोन मॉर्गन एक स्थान के नुकसान से 20वें स्थान पर हैं। श्रीलंका के थिसारा परेरा पांच स्थान के फायदे से 39वें, दिनेश चंडीमल दो स्थान के नुकसान से 78वें, निरोशन डिकवेला एक स्थान के नुकसान से 84वें, उपुल थरंगा दो स्थान के नुकसान से 86वें, दसुन शनाका तीन स्थान के नुकसान से 89वें और धनंजय डी सिल्वा दो स्थान के नुकसान से 92वें स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 खेलने वाले यूएई के शैमन अनवर 16वें, रोहन मुस्तफा 79वें और रमीज़ शहज़ाद 91वें स्थान पर हैं।
गेंदबाजों के टॉप 10 में राशिद खान पहले स्थान पर कायम हैं। इंग्लैंड के आदिल रशीद चार स्थान के फायदे से पांचवें, ऑस्ट्रेलिया के बिली स्टैनलेक नौ स्थान के फायदे से नौवें और पाकिस्तान के इमाद वसीम 14 स्थान के जबरदस्त फायदे से 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इस वजह से ऑस्ट्रेलिया के एंड्रू टाई पांच स्थान के नुकसान के साथ 11वें स्थान पर पहुंचकर टॉप 10 से बाहर हो गए हैं।
टॉप 10 के बाहर पाकिस्तान की तरफ से फहीम अशरफ 18 स्थान के फायदे से 16वें, हसन अली आठ स्थान के फायदे से 21वें, उस्मान खान 12 स्थान के फायदे से 72वें, मोहम्मद हफ़ीज़ दो स्थान के फायदे से 79वें और शोएब मलिक नौ स्थान के नुकसान से 99वें स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के एडम ज़म्पा 20 स्थान के फायदे से 22वें, नाथन कुल्टर-नाइल सात स्थान के फायदे से 48वें, ग्लेन मैक्सवेल चार स्थान के नुकसान से 49वें और एश्टन एगर चार स्थान के नुकसान से 51वें स्थान पर हैं। इंग्लैंड के लियम प्लंकेट तीन स्थान के नुकसान से 15वें, मोईन अली 6 स्थान के नुकसान से 66वें और बेन स्टोक्स पांच स्थान के फायदे से 84वें स्थान पर हैं। श्रीलंका की तरफ से लसिथ मलिंगा 61वें, थिसारा परेरा आठ स्थान के नुकसान से 64वें और लक्षण संदकन 18 स्थान के फायदे से 98वें स्थान पर हैं। यूएई के मोहम्मद नवीद 14वें, अहमद रज़ा 25वें और रोहन मुस्तफा 50वें स्थान पर हैं।
ऑलराउंडरों की रैंकिंग में ग्लेन मैक्सवेल पहले स्थान पर कायम हैं और साथ ही टॉप 10 में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है।
टॉप-10 बल्लेबाज
1 बाबर आज़म पाकिस्तान 844
2 आरोन फिंच ऑस्ट्रेलिया 839
3 केएल राहुल भारत 812
4 कॉलिन मुनरो न्यूजीलैंड 801
5 फखर ज़मान पाकिस्तान 793
6 मार्टिन गप्टिल न्यूजीलैंड 747
7 ग्लेन मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया 742
8 एलेक्स हेल्स इंग्लैंड 697
9 जेसन रॉय इंग्लैंड 688
10 रोहित शर्मा भारत 678
टॉप-10 गेंदबाज
1 राशिद खान अफ़ग़ानिस्तान 793
2 शादाब खान पाकिस्तान 757
3 इश सोढ़ी न्यूजीलैंड 700
4 युजवेंद्र चहल भारत 685
5 आदिल राशिद इंग्लैंड 676
6 मिचेल सैंटनर न्यूजीलैंड 665
7 सैमुअल बद्री वेस्टइंडीज 655
8 इमरान ताहिर दक्षिण अफ्रीका 653
9 बिली स्टैनलेक ऑस्ट्रेलिया 640
10 इमाद वसीम पाकिस्तान 636
आईसीसी रैंकिंग की सभी जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें