ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच हुए तीन मैचों की सीरीज और ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका एकमात्र टी20 के बाद आईसीसी ने हालिया टी20 रैंकिंग जारी कर दी है। टीम रैंकिंग में पाकिस्तान अभी भी पहले स्थान पर है, वहीं भारत दूसरे, ऑस्ट्रेलिया चौथे और दक्षिण अफ्रीका पांचवें स्थान पर है।
बल्लेबाजी रैंकिग में बाबर आज़म अभी भी पहले स्थान पर हैं। टॉप 10 में आरोन फिंच एक स्थान के नुकसान से तीसरे, ग्लेन मैक्सवेल एक स्थान के फायदे से पांचवें, केएल राहुल दो स्थान के नुकसान से छठे और रोहित शर्मा दो स्थान के नुकसान से नौवें स्थान पर हैं।
टॉप 10 के बाहर भारत की तरफ से शिखर धवन पांच स्थान के फायदे से 11वें, विराट कोहली 14वें, मनीष पांडे 50वें और दिनेश कार्तिक 91वें स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डार्सी शॉर्ट पांच स्थान के नुकसान से 16वें और क्रिस लिन 83वें स्थान पर हैं। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से फाफ डू प्लेसी एक स्थान के फायदे से 21वें, क़्विंटन डी कॉक एक स्थान के फायदे से 36वें और रीज़ा हेंड्रिक्स तीन स्थान के फायदे से 72वें स्थान पर हैं।
गेंदबाजी रैंकिंग में राशिद खान पहले और शादाब खान दूसरे स्थान पर कायम हैं। कुलदीप यादव 20 स्थान के जबरदस्त फायदे से तीसरे और एडम ज़म्पा 17 स्थान के फायदे से पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। इमरान ताहिर तीन स्थान के नुकसान से नौवें, युजवेंद्र चहल सात स्थान के नुकसान से 11वें, बिली स्टैनलेक पांच स्थान के नुकसान से 14वें और एंड्रू टाई आठ स्थान के नुकसान से 18वें स्थान पर हैं। शाकिब अल हसन टॉप 10 में फिर से शामिल हो गए हैं।
टॉप 10 के बाहर भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार 19वें, जसप्रीत बुमराह 21वें और क्रुणाल पांड्या 66 स्थान के फायदे से 98वें स्थान पर पहुंच गए हैं। ऑस्ट्रेलिया से ग्लेन मैक्सवेल 44वें, मिचेल स्टार्क 70वें और मार्कस स्टोइनिस 87वें स्थान पर हैं।
ऑलराउंडरों की रैंकिंग में भारत की तरफ से कोई भी खिलाड़ी टॉप 10 में नहीं है। ग्लेन मैक्सवेल पहले स्थान पर कायम हैं।
टॉप 10 बल्लेबाज
1 बाबर आज़म पाकिस्तान 858
2 कॉलिन मुनरो न्यूजीलैंड 815
3 आरोन फिंच ऑस्ट्रेलिया 806
4 फखर ज़मान पाकिस्तान 749
5 ग्लेन मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया 745
6 केएल राहुल भारत 719
7 मार्टिन गप्टिल न्यूजीलैंड 703
8 एलेक्स हेल्स इंग्लैंड 697
9 रोहित शर्मा भारत 689
10 जेसन रॉय इंग्लैंड 688
टॉप 10 गेंदबाज
1 राशिद खान अफ़ग़ानिस्तान 793
2 शादाब खान पाकिस्तान 752
3 कुलदीप चहल भारत 714
4 आदिल राशिद इंग्लैंड 676
5 एडम ज़म्पा ऑस्ट्रेलिया 670
6 इश सोढ़ी न्यूजीलैंड 668
7 फहीम अशरफ पाकिस्तान 652
8 इमाद वसीम पाकिस्तान 651
9 इमरान ताहिर दक्षिण अफ्रीका 640
10 शाकिब अल हसन बांग्लादेश 633
आईसीसी रैंकिंग की सभी हालिया जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें