भारत-वेस्टइंडीज और पाकिस्तान-न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के बाद आईसीसी ने हालिया टी20 रैंकिंग जारी कर दी है। टीम रैंकिंग में पाकिस्तान (138) दो अंकों के फायदे से पहले स्थान पर बरक़रार है, वहीं भारत (127) भी तीन अंकों के फायदे से दूसरे स्थान पर कायम है। न्यूजीलैंड (112) चार अंकों के नुकसान से पांचवें और वेस्टइंडीज (102) चारा अंकों के नुकसान से सातवें स्थान पर है।
बल्लेबाजी रैंकिंग में बाबर आज़म अभी भी पहले स्थान पर हैं और न्यूजीलैंड के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी से उन्होंने अपना स्थान और भी मजबूत कर लिया है। टॉप 10 में कॉलिन मुनरो एक स्थान के फायदे से तीसरे, केएल राहुल एक स्थान के नुकसान से चौथे, रोहित शर्मा तीन स्थान के फायदे से सातवें और मार्टिन गप्टिल दो स्थान के नुकसान से आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं।
टॉप 10 के बाहर भारत की तरफ से विराट कोहली दो स्थान के नुकसान से 14वें, शिखर धवन पांच स्थान के फायदे से 16वें, मनीष पांडे 43वें, एमएस धोनी 57वें और ऋषभ पंत 41 स्थान के जबरदस्त फायदे से 100वें स्थान पर पहुंच गए हैं। भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में खेली वेस्टइंडीज की टीम की तरफ से सिर्फ किरोन पोलार्ड (98) ही टॉप 100 में शामिल हैं।
पाकिस्तान की तरफ से फखर ज़मान पांचवें, शोएब मलिक एक स्थान के फायदे से 28वें, सरफ़राज़ अहमद 41वें, मोहम्मद हफ़ीज़ 16 स्थान के फायदे से 53वें और आसिफ अली 80वें स्थान पर हैं। न्यूजीलैंड की तरफ से केन विलियमसन तीन स्थान के फायदे से 12वें, रॉस टेलर पांच स्थान के फायदे से 59वें, कोरी एंडरसन 69वें और मार्क चैपमैन 70वें स्थान पर हैं।
गेंदबाजी रैंकिंग में राशिद खान पहले और शादाब खान दूसरे स्थान पर कायम हैं। इंग्लैंड के आदिल रशीद दो स्थान के फायदे से तीसरे, इमरान ताहिर दो स्थान के फायदे से छठे, फहीम अशरफ नौ स्थान के फायदे से सातवें, इमाद वसीम दो स्थान के फायदे से आठवें और एंड्रू टाई एक स्थान के फायदे से दसवें स्थान पर पहुंच गए हैं। युजवेंद्र चहल चौथे स्थान पर कायम हैं।
टॉप 10 के बाहर भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार नौ स्थान के फायदे से 19वें, जसप्रीत बुमराह पांच स्थान के फायदे से 21वें, कुलदीप यादव 14 स्थान के जबरदस्त फायदे से 23वें और वॉशिंगटन सुंदर 52वें स्थान पर हैं। वेस्टइंडीज की तरफ से भारत के खिलाफ नहीं खेलने के कारण सैमुएल बद्री नौ स्थान के नुकसान से 16वें स्थान पर पहुंच गए हैं। कार्लोस ब्रैथवेट चार स्थान के फायदे से 29वें और कीमो पॉल 72वें स्थान पर हैं।
पाकिस्तान की तरफ से हसन अली सात स्थान के नुकसान से 28वें, मोहम्मद नवाज़ 51वें, मोहम्मद हफ़ीज़ 20 स्थान के फायदे से 59वें और शाहीन अफरीदी 78वें स्थान पर हैं। न्यूजीलैंड की तरफ से मिचेल सैंटनर सात स्थान के फायदे से 13वें, ट्रेंट बोल्ट नौ स्थान के नुकसान से 27वें, टिम साउदी पांच स्थान के फायदे से 36वें और एडम मिल्ने पांच स्थान के फायदे से 40वें, कॉलिन डी ग्रैंडहोम 88वें और कोरी एंडरसन 95वें स्थान पर हैं।
ऑलराउंडरों की रैंकिंग में भारत की तरफ से कोई भी खिलाड़ी टॉप 10 में नहीं है। ग्लेन मैक्सवेल पहले स्थान पर कायम हैं। वेस्टइंडीज के मार्लन सैमुएल्स पांच स्थान के नुकसान से दसवें स्थान पर हैं।
टॉप 10 बल्लेबाज
1 बाबर आज़म पाकिस्तान 858
2 आरोन फिंच ऑस्ट्रेलिया 839
3 कॉलिन मुनरो न्यूजीलैंड 815
4 केएल राहुल भारत 780
5 फखर ज़मान पाकिस्तान 749
6 ग्लेन मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया 742
7 रोहित शर्मा भारत 707
8 मार्टिन गप्टिल न्यूजीलैंड 703
9 एलेक्स हेल्स इंग्लैंड 697
10 जेसन रॉय इंग्लैंड 688
टॉप 10 गेंदबाज
1 राशिद खान अफ़ग़ानिस्तान 793
2 शादाब खान पाकिस्तान 752
3 आदिल राशिद इंग्लैंड 676
4 युजवेंद्र चहल भारत 669
5 इश सोढ़ी न्यूजीलैंड 668
6 इमरान ताहिर दक्षिण अफ्रीका 653
7 फहीम अशरफ पाकिस्तान 652
8 इमाद वसीम पाकिस्तान 651
9 बिली स्टैनलेक ऑस्ट्रेलिया 640
10 एंड्रू टाई ऑस्ट्रेलिया 634
आईसीसी रैंकिंग की सभी हालिया जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें