पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच कराची में खेली गई तीन मैचों की टी20 सीरीज के बाद आईसीसी ने टी20 की हालिया रैंकिंग जारी कर दी है। वेस्टइंडीज के खिलाफ मैन ऑफ़ द सीरीज रहे बाबर आज़म बल्लेबाजी रैंकिंग में दो स्थान के फायदे से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं और गेंदबाजी में शादाब खान 10 स्थान जबरदस्त फायदे से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
बल्लेबाजी के टॉप 10 में बाबर आज़म के पहले स्थान पर जाने से कॉलिन मुनरो (दूसरे) और ग्लेन मैक्सवेल (तीसरे) को एक-एक स्थान का नुकसान हुआ है। भारतीय कप्तान विराट कोहली आठवें स्थान पर बरकरार हैं। टॉप 10 के बाहर पाकिस्तान के शोएब मलिक चार स्थान के फायदे से 32वें, फखर ज़मान 15 स्थान के फायदे से 50वें, अपनी पहली सीरीज खेलने वाले हुसैन तलत सीधे 54वें और वेस्टइंडीज के चैडविक वॉल्टन 11 स्थान के फायदे से 98वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
गेंदबाजों के टॉप 10 में शादाब खान के दूसरे स्थान पर आने से युजवेंद्र चहल (तीसरे) और इश सोढ़ी (चौथे) को एक-एक स्थान का नुकसान हुआ है। टी20 सीरीज में नहीं खेल पाने वाले पाकिस्तान के इमाद वसीम चार स्थान के नुकसान से नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं। टॉप 10 के बाहर पाकिस्तान के मोहम्मद नवाज़ 66 स्थान के जबरदस्त फायदे से 53वें, फहीम अशरफ 24 स्थान के फायदे से 68वें, शोएब मलिक पांच स्थान के फायदे से 82वें और वेस्टइंडीज के केसरिक विलियम्स सात स्थान के फायदे से 57वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
ऑलराउंडरों की रैंकिंग में ग्लेन मैक्सवेल टॉप पर बने हुए हैं। मोहम्मद नबी दूसरे और शाकिब अल हसन तीसरे स्थान पर हैं। मार्लन सैमुएल्स एक स्थान के नुकसान से पांचवें और जेपी डुमिनी एक स्थान के फायदे से चौथे स्थान पर हैं। भारत की तरफ से एक भी ऑलराउंडर टॉप 10 में मौजूद नहीं हैं।
टीम रैंकिंग में पाकिस्तान (130) चार अंकों के फायदे से पहले स्थान पर कायम है, वहीं वेस्टइंडीज (111) की टीम चार अंकों के नुकसान से अब सातवें स्थान पर हैं।
टॉप 10 बल्लेबाज: