आईसीसी की हालिया साप्ताहिक रैंकिंग (ICC Ranking) अपडेट आ गई है। पिछले हफ्ते वेस्टइंडीज-ऑस्ट्रेलिया तीन टी20 और माल्टा-बेल्जियम पांच टी20 मुकाबले खेले गए और रैंकिंग में इन मैचों के प्रदर्शन को जगह दी गई है।
टी20 टीम रैंकिंग में वेस्टइंडीज को लगातार तीन मैच जीतने के कारण 9 अंक मिले हैं और अब वह 234 अंकों के साथ आठवें स्थान पर हैं, वहीं लगातार तीन हार के बाद ऑस्ट्रेलिया 249 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है। माल्टा को 3-2 से हराने के बाद बेल्जियम की टीम 43वें और माल्टा की टीम 58वें स्थान पर है।
टॉप 10 में ऑस्ट्रेलिया के आरोन फिंच एक स्थान के नुकसान से तीसरे और ग्लेन मैक्सवेल दो स्थान के नुकसान से नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं। वेस्टइंडीज के एविन लुईस 10वें स्थान पर हैं। टॉप 10 के बाहर शिमरोन हेटमायर 37 स्थान के फायदे से 62वें और लेंडल सिमंस 6 स्थान के फायदे से 64वें स्थान पर हैं। क्रिस गेल और आंद्रे रसेल 22 एवं 38 स्थान के फायदे से 103वें स्थान पर हैं।
गेंदबाजी में वेस्टइंडीज के फेबियन एलन 16 स्थान के जबरदस्त फायदे से 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा शेल्डन कॉटरेल 2 स्थान के फायदे से 22वें, ड्वेन ब्रावो सात स्थान के फायदे से 37वें और ओबेड मैकॉय 15 स्थान के फायदे से 38वें स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क 5 स्थान के फायदे से 29वें स्थान पर हैं।
यह भी पढ़ें - आईसीसी रैंकिंग: टेस्ट, वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय