आईसीसी की सालाना रैंकिंग अपडेट के बाद इंग्लैंड की टीम टी20 रैंकिंग में पहले स्थान पर कायम है। भारतीय टीम ने भी अपना दूसरा स्थान बरकरार रखा है, लेकिन उन्हें दो अंकों का फायदा हुआ है। इंग्लैंड की टीम को भी नए अपडेट में पांच अंकों का फायदा हुआ है। वनडे रैंकिंग में पहला स्थान हासिल करने वाली न्यूजीलैंड टी20 रैंकिंग में भी दो स्थान के फायदे से तीसरे स्थान पर पहुंच गई है।
ऑस्ट्रेलिया को दो स्थान का नुकसान हुआ है और वह अब पांचवें स्थान पर हैं। पाकिस्तान चौथे, दक्षिण अफ्रीका छठे और अफगानिस्तान सातवें स्थान पर कायम है। श्रीलंका और बांग्लादेश एक-एक स्थान के फायदे से आठवें और नौवें स्थान पर हैं, वहीं वेस्टइंडीज दो स्थान के नुकसान से 10वें स्थान पर है।
टॉप 10 के बाहर सबसे बड़ा फायदा बहरीन, मेक्सिको और माल्टा को हुआ है। बहरीन की टीम 8 स्थान के फायदे से 41वें, मेक्सिको 15 स्थान के फायदे से 46वें और माल्टा 11 स्थान के फायदे से 58वें स्थान पर है। थाईलैंड की टीम भी सात स्थान के फायदे से 59वें स्थान पर है। अर्जेंटीना को सबसे बड़ा नुकसान हुआ और वह अब 46वें से 50वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
इसके अलावा पांच टीमों को रैंकिंग से हटा दिया गया है और अब 85 की जगह 80 टीमें ही रैंकिंग में मौजूद हैं। रैंकिंग में बने रहने के लिए टीमों को पिछले तीन साल में कम से कम 6 टी20 खेलने रहे, लेकिन गाम्बिया, घाना, हंगरी, सिएरा लियोन और स्वीडन की टीम इतने मैच नहीं खेल पाने के कारण रैंकिंग से बाहर हो गई।
आईसीसी टी20 टीम रैंकिंग (3 मई, 2021)
1 इंग्लैंड - 277
2 भारत - 272
3 न्यूजीलैंड - 263
4 पाकिस्तान - 261
5 ऑस्ट्रेलिया - 258
6 दक्षिण अफ्रीका - 248
7 अफ़ग़ानिस्तान - 236
8 श्रीलंका - 227
9 बांग्लादेश - 225
10 वेस्टइंडीज - 222
11 ज़िम्बाब्वे - 191
12 आयरलैंड - 188
13 नेपाल - 187
14 स्कॉटलैंड - 185
15 यूएई - 184
16 पापुआ न्यू गिनी - 179
17 नीदरलैंड्स - 175
18 ओमान - 173
19 नामीबिया - 157
20 सिंगापुर - 140