आईसीसी टी20 रैंकिंग: विराट कोहली टॉप 10 बल्लेबाजों में शामिल, केएल राहुल को भी हुआ फायदा

Photo: BCCI
Photo: BCCI

भारत-वेस्टइंडीज टी20 सीरीज के बाद आईसीसी ने हालिया रैंकिंग जारी कर दी है। टीम रैंकिंग में पाकिस्तान की टीम 270 अंकों के साथ अभी भी टॉप पर है, वहीं भारतीय टीम 258 अंकों के साथ पांचवें और वेस्टइंडीज 225 अंकों के साथ दसवें स्थान पर है।

Ad

बल्लेबाजों में पाकिस्तान के बाबर आज़म पहले स्थान पर हैं। टॉप 10 में भारत की तरफ से केएल राहुल तीन स्थान के फायदे से छठे, रोहित शर्मा एक स्थान के नुकसान से नौवें और विराट कोहली पांच स्थान के फायदे से दसवें स्थान पर हैं। टॉप 10 के बाहर ऋषभ पंत 15 स्थान के फायदे से 74वें और शिवम दुबे 204वें स्थान पर हैं।

वेस्टइंडीज की तरफ से एविन लुईस सातवें स्थान पर हैं, वहीं किरोन पोलार्ड 27 स्थान के फायदे से 79वें, निकोलस पूरन 13 स्थान के फायदे से 83वें, शिमरोन हेटमायर 100 स्थान के फायदे से 104वें और लेंडल सिमंस 33 स्थान के फायदे से 109वें स्थान पर हैं।

दीपक चाहर
दीपक चाहर

गेंदबाजों में राशिद खान पहले स्थान पर कायम हैं और टॉप 10 में कोई बदलाव नहीं हुआ है। टॉप 10 के बाहर भारत की तरफ से वॉशिंगटन सुंदर 19 स्थान के फायदे से 14वें और दीपक चाहर 22 स्थान के फायदे से 21वें स्थान पर हैं। वेस्टइंडीज की तरफ से शेल्डन कॉटरेल आठ स्थान के फायदे से 12वें और जेसन होल्डर 11 स्थान के फायदे से 71वें स्थान पर हैं।

Ad

ऑलराउंडरों की रैंकिंग में मोहम्मद नबी पहले स्थान पर कायम हैं। टॉप 10 में एसोसिएट टीमों के खिलाड़ियों का ज्यादा दबदबा है।

टॉप 10 बल्लेबाज

1 बाबर आज़म पाकिस्तान 879

2 आरोन फिंच ऑस्ट्रेलिया 810

3 डेविड मलान इंग्लैंड 782

4 कॉलिन मुनरो न्यूजीलैंड 780

5 ग्लेन मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया 766

6 केएल राहुल भारत 734

7 एविन लुईस वेस्टइंडीज 699

8 हज़रतुल्लाह ज़ज़ाई अफगानिस्तान 692

9 रोहित शर्मा भारत 686

10 विराट कोहली भारत 685

टॉप 10 गेंदबाज

1 राशिद खान अफ़ग़ानिस्तान 749

2 मुजीब उर रहमान अफ़ग़ानिस्तान 742

3 मिचेल सैंटनर न्यूजीलैंड 698

4 इमाद वसीम पाकिस्तान 681

5 एडम ज़म्पा ऑस्ट्रेलिया 674

6 एंडीले फेकलुकवायो दक्षिण अफ्रीका 665

7 आदिल रशीद इंग्लैंड 660

8 शादाब खान पाकिस्तान 657

9 एश्टन एगर ऑस्ट्रेलिया 649

टॉप 5 ऑलराउंडर

1 मोहम्मद नबी अफ़ग़ानिस्तान 320

2 ग्लेन मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया 231

3 शॉन विलियम्स ज़िम्बाब्वे 213

4 रिची बेरिंगटन स्कॉटलैंड 194

5 रोहन मुस्तफा यूएई 157

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications