आईसीसी ने अपनी साप्ताहित रैंकिंग (ICC Ranking) जारी कर दी है और इस बार काफी बदलाव देखने को मिले हैं। टी20 रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों में मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और वेंकटेश अय्यर को बेहतरीन प्रदर्शन के कारण जबरदस्त फायदा हुआ है। इन दोनों ही खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज को टी20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया।
सूर्यकुमार यादव ने टी20 सीरीज में सर्वाधिक रन बनाए और इस दौरान उनके बल्ले से सर्वाधिक 65 रन की पारी भी निकली। शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन के कारण बल्लेबाजों की रैंकिंग में सूर्यकुमार को 35 स्थान का फायदा हुआ है और वह 21वें स्थान पर मौजूद हैं। वहीं वेंकटेश अय्यर ने भी फिनिशर के रूप में शानदार खेल दिखाया और वह 203 स्थानों की जबरदस्त छलांग लगाते हुए 115वें स्थान पर पहुँच गए हैं।
वेस्टइंडीज के लिए टी20 सीरीज में लगातार तीन अर्धशतक बनाने वाले निकोलस पूरन को पांच स्थान का फायदा हुआ है और 13वें स्थान पर पहुँच गए हैं।
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में गेंद के साथ अच्छा करने वाले एश्टन एगर को भी फायदा हुआ है और वह टॉप 10 टी20 गेंदबाजों में 9वें स्थान पर पहुँच गए हैं। वहीं श्रीलंकाई स्पिनर महीश तीक्ष्णा ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 592 रेटिंग हासिल की और वह 12 स्थान के फायदे के साथ 17वें स्थान पर मौजूद हैं।
ऑलराउंडर की रैंकिंग में, ओमान के कप्तान ज़ीशान मक़सूद को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर में जबरदस्त प्रदर्शन का फायदा हुआ है और चार स्थान के फायदे के साथ 6वें स्थान पर मौजूद हैं।
गेंदबाजों की टेस्ट रैंकिंग में में न्यूजीलैंड के काइल जेमिसन अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 825 रेटिंग हासिल करते हुए एक स्थान के फायदे के साथ तीसरे और उनके साथी गेंदबाज टिम साउदी भी एक स्थान के फायदे के साथ 5वें स्थान पर मौजूद हैं।
टेस्ट ऑलराउंडर की रैंकिंग में नील वैगनर को भी चार स्थान का फायदा हुआ है और वह 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
महिलाओं की वनडे रैंकिंग में अमेलिया केर को भारत के खिलाफ ऑलराउंड प्रदर्शन का फायदा हुआ है और वह अपने करियर की सर्वश्रष्ठ रेटिंग (512) के साथ बल्लेबाजों की रैंकिंग में 21 स्थान के फायदे के साथ 22वें तथा अपने करियर की सर्वश्रष्ठ ऑलराउंडर रेटिंग (269) के साथ ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में सात स्थान के फायदे के साथ 6वें स्थान पर पहुंच गयी हैं। हमवतन लॉरेन डौन को भी बल्लेबाजी रैंकिंग में फायदा हुआ है और वह 14 स्थान के फायदे के साथ 49वें स्थान पर मौजूद हैं।
भारत की दीप्ति शर्मा को भी अच्छे प्रदर्शन का फायदा हुआ है और वह बल्लेबाजों की रैंकिंग में दो स्थान के फायदे के साथ 18वें तथा गेंदबाजों की रैंकिंग में छह स्थान के फायदे के साथ 13वें स्थान पर पहुंच गयी हैं। इसके अलावा बल्लेबाजी रैंकिंग में ऋचा घोष 15 स्थान के फायदे के साथ 54वें और सब्बीनेनी मेघना 113 स्थान के फायदे के साथ 67वें स्थान पर मौजूद हैं।