आईसीसी टी20 रैंकिंग: लसिथ मलिंगा और टिम साउदी को जबरदस्त फायदा, मिचेल सैंटनर टॉप 10 गेंदबाजों में पहुंचे

लसिथ मलिंगा
लसिथ मलिंगा

श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच हुए तीन मैचों की टी20 सीरीज के बाद आईसीसी ने हालिया टी20 रैंकिंग जारी कर दी है। टीम रैंकिंग में न्यूजीलैंड की टीम सीरीज जीतने के बावजूद फ़िलहाल 252 अंकों के साथ छठे और सीरीज हारने के बावजूद श्रीलंका की टीम 229 अंकों के साथ आठवें स्थान पर ही है।

बल्लेबाजों में बाबर आज़म अभी भी टॉप पर हैं और टॉप 10 में सिर्फ एक बदलाव हुआ है। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में फ्लॉप रहने वाले कॉलिन मुनरो एक स्थान के नुकसान से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं और इस वजह से ग्लेन मैक्सवेल एक स्थान के फायदे से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। भारत की तरफ से टॉप 10 में केएल राहुल सातवें और रोहित शर्मा नौवें स्थान पर हैं।

टॉप 10 के बाहर श्रीलंका के कुसल मेंडिस 33 स्थान के फायदे से 40वें और निरोशन डिकवेला 28 स्थान के फायदे से 54वें स्थान पर हैं। न्यूजीलैंड के कॉलिन डी ग्रैंडहोम 43 स्थान के जबरदस्त फायदे से 80वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

टिम साउदी
टिम साउदी

गेंदबाजों में राशिद खान अभी भी टॉप पर हैं। न्यूजीलैंड के मिचेल सैंटनर 6 स्थान के फायदे से टॉप 10 में पहुंच गए हैं और फ़िलहाल पांचवें स्थान पर हैं। इस वजह से न्यूजीलैंड के ही इश सोढ़ी टॉप 10 के बाहर 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं। भारत की तरफ से टॉप 10 में कुलदीप यादव सातवें स्थान पर हैं।

टॉप 10 के बाहर न्यूजीलैंड के टिम साउदी 14 स्थान के फायदे से 15वें और स्कॉट कुगेलिन 92 स्थान के जबरदस्त फायदे से 137वें स्थान पर हैं। श्रीलंका की तरफ से लसिथ मलिंगा 20 स्थान के फायदे से 21वें, इसुरु उदाना तीन स्थान के फायदे से 50वें और लक्षण संदकन 30 स्थान के फायदे से 70वें स्थान पर हैं।

मिचेल सैंटनर
मिचेल सैंटनर

ऑलराउंडरों की रैंकिंग में ग्लेन मैक्सवेल ने पहला स्थान बरकरार रखा है। टॉप 10 में श्रीलंका के थिसारा परेरा आठवें स्थान पर हैं। भारत का कोई भी खिलाड़ी ऑलराउंडरों के टॉप 10 में शामिल नहीं है।

टॉप 10 बल्लेबाज

1 बाबर आज़म पाकिस्तान 896

2 ग्लेन मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया 815

3 कॉलिन मुनरो न्यूजीलैंड 796

4 आरोन फिंच ऑस्ट्रेलिया 782

5 हज़रतुल्लाह ज़ज़ाई अफगानिस्तान 718

6 डार्सी शॉर्ट ऑस्ट्रेलिया 715

7 केएल राहुल भारत 689

8 फखर ज़मान पाकिस्तान 681

9 रोहित शर्मा भारत 678

10 एलेक्स हेल्स इंग्लैंड 664

टॉप 10 गेंदबाज

1 राशिद खान अफ़ग़ानिस्तान 780

2 इमाद वसीम पाकिस्तान 710

3 शादाब खान पाकिस्तान 706

4 आदिल राशिद इंग्लैंड 702

5 मिचेल सैंटनर न्यूजीलैंड 673

6 एडम ज़म्पा ऑस्ट्रेलिया 672

7 कुलदीप यादव भारत 658

8 शाकिब अल हसन बांग्लादेश 658

9 एंडीले फेकलुकवायो दक्षिण अफ्रीका 649

10 फहीम अशरफ पाकिस्तान 641

आईसीसी रैंकिंग की सभी हालिया जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़