आईसीसी की हालिया साप्ताहिक रैंकिंग (ICC Ranking) अपडेट आ गई है। इस हफ्ते की रैंकिंग में श्रीलंका-बांग्लादेश पहले टेस्ट के अलावा 6 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी शामिल हैं। टी20 टीम रैंकिंग में पाकिस्तान चौथे स्थान पर कायम है, वहीं पाकिस्तान के खिलाफ एक मैच में जीत हासिल करने के कारण ज़िम्बाब्वे की टीम एक स्थान के फायदे से 11वें स्थान पर पहुंच गई है।
टी20 त्रिकोणीय सीरीज जीतने के बाद नेपाल की टीम भी एक स्थान के फायदे से 14वें स्थान पर पहुंच गई, वहीं नीदरलैंड्स की टीम एक स्थान के नुकसान से 18वें स्थान पर पहुंच गई है।
टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में बाबर आज़म एक स्थान के नुकसान से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं, वहीं पाकिस्तान के ही मोहम्मद रिज़वान पांच स्थान के फायदे से टॉप 10 में 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं। नेपाल के कुशल भुरतेल 32 स्थान के फायदे से 61वें और दीपेंद्र सिंह ऐरी 56 स्थान के फायदे से 108वें स्थान पर हैं। ज़िम्बाब्वे के वेस्ली मैधेवेरे 88 स्थान के फायदे से 132वें और क्रेग एर्विन 20 स्थान के फायदे से 126वें स्थान पर हैं। ऑलराउंडर रैंकिंग में ज़िम्बाब्वे के शॉन विलियम्स दो स्थान के नुकसान से सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं।
गेंदबाजी रैंकिंग के टॉप 10 में कोई बदलाव नहीं हुआ है। टॉप 10 के बाहर पाकिस्तान के हारिस रउफ 17 स्थान के फायदे से 21वें, उस्मान क़ादिर 12 स्थान और मोहम्मद हसनैन 52 स्थान के फायदे से संयुक्त 65वें स्थान पर हैं।
टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में श्रीलंका के दिमुथ करुणारत्ने सात स्थान के फायदे से 15वें और धनंजय डी सिल्वा सात स्थान के फायदे से 28वें स्थान पर हैं। बांग्लादेश के मोमिनुल हक़ पांच स्थान के फायदे से 31वें और नजमुल होसैन शंटो 21 स्थान के फायदे से 115वें स्थान पर हैं। गेंदबाजी में श्रीलंका के विश्वा फर्नांडो सात स्थान के फायदे से 43वें स्थान पर हैं।
आईसीसी टी20 टीम रैंकिंग (टॉप 20)
1 इंग्लैंड - 272
2 भारत - 270
3 ऑस्ट्रेलिया - 267
4 पाकिस्तान - 260
5 न्यूजीलैंड - 255
6 दक्षिण अफ्रीका - 249
7 अफ़ग़ानिस्तान - 230
8 वेस्टइंडीज - 228
9 श्रीलंका - 228
10 बांग्लादेश - 226
11 ज़िम्बाब्वे - 192
12 आयरलैंड - 190
13 यूएई - 186
14 नेपाल - 183
15 स्कॉटलैंड - 182
16 पापुआ न्यू गिनी - 179
17 ओमान - 176
18 नीदरलैंड्स - 175
19 नामीबिया - 158
20 सिंगापुर - 142
यह भी पढ़ें - आईसीसी रैंकिंग: टेस्ट, वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय