आईसीसी ने महिला रैंकिंग (ICC Ranking) का साप्ताहिक अपडेट जारी कर दिया है। इस अपडेट में एशिया कप के आधार पर खिलाड़ियों की टी20 रैंकिंग में मूवमेंट हुई है। भारतीय खिलाड़ियों को टूर्नामेंट में अच्छे प्रदर्शन का फायदा मिला है। भारत की स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल करते हुए क्रमशः बल्लेबाजों और गेंदबाजों की रैंकिंग में टॉप स्थान के करीब आ गई हैं।
बल्लेबाजों की टी20 रैंकिंग में भारत की स्मृति मंधाना एक स्थान के फायदे से दूसरे स्थान पर गई हैं। यह मंधाना के टी20 करियर की सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी रैंकिंग हैं। उनके 730 रेटिंग पॉइंट्स हैं। वहीं टॉप पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी के 743 रेटिंग पॉइंट्स हैं। ऐसे में दोनों के बीच महज 13 पॉइंट्स का ही अंतर है। मंधाना ने 2022 महिला एशिया कप के फाइनल में 51 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए भारत के सातवीं बार खिताब पर कब्ज़ा जमाने में अहम भूमिका अदा की थी।
अन्य भारतीय बल्लेबाजों में शैफाली वर्मा एक स्थान के फायदे से सातवें, कप्तान हरमनप्रीत कौर तीन स्थान के फायदे से 14वें स्थान पर पहुँच गईं हैं।
पाकिस्तान की कप्तान बिस्माह मारूफ ने सेमीफाइनल में श्रीलंका के खिलाफ 41 गेंदों में 42 रनों की पारी खेली थी। वह भी तीन स्थान के फायदे से 29वें और निदा दार एक स्थान के फायदे से 38वें स्थान पर हैं।
दीप्ति शर्मा ने हासिल की करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग
गेंदबाजों की टी20 रैंकिंग में भारत की दीप्ति शर्मा ने भी अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल कर ली है और वह एक स्थान के फायदे से दूसरे स्थान पर पहुँच गई हैं। दीप्ति ने फाइनल में चार ओवर में महज सात रन खर्च किये थे। उससे पहले सेमीफाइनल में थाईलैंड के खिलाफ भी चार ओवर में सात रन देते हुए तीन विकेट चटकाए थे। दीप्ति के 742 रेटिंग पॉइंट्स हैं और टॉप पर मौजूद इंग्लैंड की सोफी एकलेस्टन के 756 रेटिंग पॉइंट्स हैं। ऐसे में दोनों के बीच 14 पॉइंट्स का ही अंतर है।
अन्य भारतीय गेंदबाजों में रेणुका सिंह सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल करते हुए पांच स्थान के फायदे से तीसरे, स्नेह राणा पांच स्थान के फायदे से अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल करते हुए 10वें और राजेश्वरी गायकवाड़ 15 स्थान के फायदे से 17वें स्थान पर पहुँच गई हैं।